[ad_1]
Science News: दुनिया के अब तक के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए शहर की स्टडी कर रहे पुरातत्वविदों को कई राज मिले हैं. रोम के पोम्पई शहर की खुदाई चल रही थी. तभी उनके खुदाई वाले हथियार किसी कठोर वस्तु से टकराया. जब उन्होंने खुदाई वाले जगह को साफ करके देखा तो वहां से लगभग 1941 साल पहले दफ्न राज से पर्दा हटा. दरअसल, यहां एक कपल (महिला और पुरुष) का कंकाल मिला है.
थोड़ा सा जान लेते हैं इटली के पुराने रोमन शहर पोम्पेई के बारे में. 24 अगस्त 79 ईस्वी को माउंट विसुवियस में भयानक विस्फोट हुआ था. पूरे शहर में ज्वालामुखी की राख फैल गई. ज्वालामुखी से निकला कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. जो जहां था भरसक बचने की कोशिश किया, लोकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पूरा शहर राखों के ढेर के नीच दब गया. इस शहर के बारे में पहली जानकारी पहली बार 1700 ईस्वी में हुई थी.
Aaj Ka Mausam: अभी थमने की मूड में नहीं है बारिश, दिल्ली-NCR में हाल होगा बुरा, IMD का अलर्ट
रिसर्चर्स को पोम्पेई के प्राचीन शहर के रेजियो IX ब्लॉक में दो कंकालें मिली हैं. दोनों इस अवस्था में मिट्टी के नीचे दबी हुईं थी, जो अंतिम क्षणों में बचने की दुआ कर रही हों, उनके हाथ में एक सिक्का था. ऐसा लग रहा था कि किसी अंधविश्वास में उसे हाथों में जकड़ रखा है ताकि आपदा से बच जाएं. नर कंकाल की युवा अवस्था में है, जबकि महिला मिडिल एज की बताई जा रही है. आपदा के दौरान दोनों एक कमरे में फंस गए थे, जो ज्वालामुखी के जहरीली गैस के संपर्क में आने के बाद मारे गए थे.
रिसर्चर्स को महिला के कंकाल के पास कई मूल्यवान चीजें मिली है. इनमें कुछ सिक्के के साथ-साथ काफी कीमती बालियों का क्लेक्शन मिला है. वैज्ञानिकों का मत है कि यह महिला अपनी बेशकीमती संपत्ति इस उम्मीद में अपने पास रखी होगी कि अगर आपदा से बच जाती है तो इसका इस्तेमाल कर सकेगी.
अवशेष एक छोटे से कमरे में पाए गए, जिसका इस्तेमाल अस्थायी शयनकक्ष के रूप में किया जाता था. (Archeological Park of Pompeii)
पोम्पेई पुरातत्व पार्क के डायरेक्टर गेब्रियल ज़ुचट्रीगेल ने जब इस दृश्य को देखा तो काफी भावुक हो घए. उन्होंने कहा, ‘आपदा में मारे पाए गए लोगों के बारे में जानकर दुःख होता है. लेकिन, उनकी स्टडी करने का अवसर हमें मिला है. इन दो पीड़ितों से उस समय हमें अमूल्य मानव से संबंधित डेटा का विश्लेषण से कई जानकारियां मिलेंगी. इससे हमें प्राचीन पोम्पेईवासियों के दैनिक जीवन और उनके सूक्ष्म इतिहास के बारे में काफी जानकारी मिलेगी. इस आपदा के बारे में मिले कुछ लिमिटेड जानकारी से हमें वेसुवियन क्षेत्र की विशिष्टता की जानकारी मिल सकेगी.’
त्रासदी के समय कपल अपने बेडरूम में फंस गए थे. (Archeological Park of Pompeii)
ज़ुचट्रीगेल ने आगे बताया कि यह उत्खनन ‘एक ऐसा कार्य है जिसमें पुरातत्ववेत्ता, मानवविज्ञानी और ज्वालामुखीविज्ञानी एक साथ मिलकर उस शहर के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के जीवन के अंतिम क्षणों को रिस्टोर करते हैं जो प्राचीन काल की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक के दौरान मारे गए थे.’
Tags: Science
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 07:52 IST
[ad_2]
Source link