[ad_1]
मुंबई. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट में यॉट दिया. जैकलीन ने एक दिन पहले यानी रविवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. सुकेश ने गिफ्ट में जैकलीन को जो यॉट दिया है, उसका नाम जैकलीन पर ही रखा है. ये वही यॉट है जिसे सुकेश ने 2021 में जैकलीन के लिए चुना था. इतना ही नहीं, उन्होंने जैकलीन के नए गाने को हिट करवाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी अनाउंसमेंट की है. सुकेश एक लेटर जैकलीन के नाम लिखा और इसमें इन गिफ्ट का जिक्र किया.
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में बताया कि ‘लेडी जैकलीन’ नाम का यह यॉट इसी महीने डिलीवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यॉट के सभी करों का भुगतान किया जा चुका है और यह पूरी तरह से वैध है. जैकलीन एनिमल वेलफेयर के एरिया में भी काम कर रही हैं. इसे लेकर सुकेश ने बताया कि उन्होंने जैकलीन को बेंगलुरु में जो पालतू जानवरों का अस्पताल उपहार में दिया है, वह इस साल पूरा होने वाला है.
वायनाड लैंडस्लाइड से प्रभावितों के लिए 300 घर और 15 करोड़ रुपए
जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वायनाड भूस्खलन आपदा के पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपए और 300 घर देने का वादा किया है. उन्होंने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी’ को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी घोषणा की है.
सुकेश चंद्रशेखर पर लगी हैं ये धाराएं
बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को 29 मई 2015 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.
जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी पूछताछ
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन को भी तलब किया था. साल 2022 में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर जैकलीन के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, अभिनेत्री नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई.
Tags: Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 10:45 IST
[ad_2]
Source link