[ad_1]
चारपाई पर शव ले जाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के चित्रकूट स्थित नया गांव नगर पंचायत स्थित वार्ड-15 के थरपहाड़ तक सड़क नहीं बनने से दो किलोमीटर तक शव चारपाई पर रखकर परिजनों को ले जाना पड़ा। शासन प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि इस सड़क को बनाने के लिए छह वर्ष पूर्व योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी।
थरपहाड़ निवासी रामचरण (18) राजस्थान के जयपुर में क्रशर पर नौकरी करता था। वहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शनिवार की शाम उसका शव लेकर परिजन एंबुलेंस से पहुंचे। मुख्य मार्ग से गांव की बस्ती तक सड़क न होने से दो किलोमीटर पहले ही शव उतारना पड़ा। इसके बाद परिजन चारपाई पर रखकर कंधे से शव घर ले गए। वार्ड-15 के सभासद के प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने बताया कि सड़क का कार्य छह साल पहले शुरु हुआ था, लेकिन पूरा अभी तक नहीं हुआ। इसे लेकर कई बार आंदोलन भी हुए, लेकिन अभी तक नहीं बनी।
[ad_2]
Source link