[ad_1]
भास्कर न्यूज | रोहतक मंडलायुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक संजीव वर्मा ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का दौरा करें। प्रिंसिपल के साथ मिलकर शेष बचे बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। सबसे बेहतर
.
वे शनिवार को विशेष संक्षिप्त फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इसके बाद जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई भवन में बने मतदान केंद्र 121 पर ड्यूटी दे रहे ब्लॉक लेवल अधिकारियों से बातचीत की। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, कटवाने या संशोधित करवाने के लिए कितने फार्म प्राप्त हुए या नहीं। इसके बाद बाबा मस्तनाथ स्कूल में मतदान केंद्र की व्यवस्था देखी। कलानौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 53 और 54 के साथ गांव बहु अकबरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र 197, 198, 199, 200, 201 और 202 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के सभी नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों का पूरा रिकॉर्ड है। उनकी जन्मतिथि को देखकर जो भी पात्र बच्चे मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना सुनिश्चित करना होगा। रोहतक. बूथ निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ करते मंडलायुक्त। मंडलायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 16 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं।
बीएलओज के अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट http://voters.eci.go v.in और एनवीएसपी पर भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त रविवार अवकाश के दिन में भी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर जाएंगे। संबंधित क्षेत्र के मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, नाम कटवाने और संशोधन करवाने के कार्य करवा सकते हैं।
[ad_2]
Source link