[ad_1]
भास्कर न्यूज | रोहतक रोटरी क्लब ऑफ रोहतक सफायर ने दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में आरंभ इंस्टालेशन समारोह किया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन महेश त्रिखा, प्रजाइडिंग गेस्ट एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक गर्वनर 2025-
.
इस दौरान बताया गया कि 2 करोड़ रुपए से शहरवासियों को जल्द बड़ी सौगात मिलेगी। इस दौरान क्लब के मीडिया प्रभारी राजीव जैन, विनय गोयल, दीपक जिंदल, राजीव जैन, सुभाष तायल, रमेश रोहिल्ला, दिनेश तायल, अनुराग जैन, विकास कंसल, पंकज सिंगला, नितिन तायल, राजकुमार जैन, राजीव जैन आदि रहे।
प्रधान विनोद जैन ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उसमें खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्हांेने कहा कि हम रोहतक के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए से बड़ा प्रोजेक्ट करेंगे, ताकि लोगों को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि क्लब से जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी।
ब्लड डोनेशन कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे। लड़कियां के स्कूल और अन्य जगह पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाएंगे। एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन की पौधरोपण महिम के साथ जुड़कर पौधरोपण करेंगे। जो भी प्रोजेक्ट जनता की भलाई के लिए होंगे, उन्हें तन मन धन के साथ करेंगे। विनोद जैन ने अपनी टीम की घोषण की।
[ad_2]
Source link