[ad_1]
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बहादुरगढ़ में संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से काठ मंडी, रेलवे रोड मेन बाजार, किला मोहल्ला तक पदयात्रा की। इस दौरान पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़ ने जगह-जगह उनका जोरदा
.
7 रुपया लेकर 1 रुपया दे रही वापस
केंद्र सरकार हरियाणा से GST में 7 रुपया वसूलकर हरियाणा को केवल 1 रुपया वापस दे रही है। जो पूरे देश में सबसे कम है और हरियाणा के साथ घोर अन्याय है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो 29 प्रदेशों में सबसे कम यानी 6938 रुपया हरियाणा को मिल रहा है। अरुणाचल में 140000 और गोवा हरियाणा के एक जिले जितना है, को 40000 रुपया दिया जा रहा है। बजट देने में हरियाणा को भूली भाजपा सरकार को चुनाव में लोग वोट देना भूल जाएंगे। इस दौरान विधायक राजेन्द्र जून, विधायक गीता भुक्कल उनके साथ मौजूद रहे।
खेलो इंडिया के बजट में केवल 65 करोड़ हरियाणा को
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस साल के खेलो इंडिया के बजट में 2200 करोड़ में से हरियाणा को केवल 65 करोड़ दिया। गुजरात को 600 करोड़ रुपए और यूपी को 500 करोड़ से ज्यादा दिया। जबकि ओलंपिक में देश के 6 मेडल में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। बहादुरगढ़ शहर की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यहां न सफाई की व्यवस्था है, न सड़कें सही है। सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया।
केवल 30 दिन की बची भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार केवल 30 दिन की बची है। आखिरी महीने में भाजपा सरकार की घोषणाएं इस बात का कबूलनामा है कि 10 साल में उसने कोई काम नहीं किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, नशा, अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपराधियों को चेतावनी दी, कि प्रदेश में बीजेपी की केवल 30 दिन की सरकार बची है और कांग्रेस सरकार आने पर अपराधियों को एक बार फिर प्रदेश से पलायन करना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link