[ad_1]
सांसद दीपेंद्र हुड्डा में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत फरीदाबाद जिले के बड़खल विधान सभा क्षेत्र में पदयात्रा की।
.
बड़खल विधानसभा में पहुंचकर पहले मंच से लोगों को संबोधित किया और फिर उन्होंने बड़खल विधानसभा में हजारों के तादात में कांग्रेस के समर्थकों के साथ पैदल मार्च किया।
भाजपा ने हरियाणा में नहीं किया विकास
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीते 10 सालों में नंबर वन हरियाणा को बीजेपी सरकार ने निचले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने बड़खल विधानसभा में बिजली, पानी सीवर और सड़क की समस्या गिनवाते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। इन 10 सालों में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के विकास की पटरी भी उतर चुकी है। यदि हरियाणा के लोगों को कुछ मिला है तो वह बेरोजगारी है, अपराध है भ्रष्टाचार है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब हरियाणा नशे के मामले में पंजाब से भी आगे निकल चुका है।
खिलाड़ियों से किया भेदभाव
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यदि हरियाणा में खेलों के बजट की बात की जाए तो हरियाणा के खिलाड़ियों को 2200 करोड़ रुपए खेल प्रोत्साहन के लिए मिलने चाहिए थे। लेकिन केवल उन्हें 65 करोड़ रुपए ही खेल प्रोत्साहन के लिए दिए गए। गुजरात की बात करें तो गुजरात को खेल प्रोत्साहन के लिए 500 करोड़ दिए गए। जबकि हरियाणा के 24 खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में हिस्सा लिया है, और गुजरात से मात्र एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश को 5-5 मेडल दिलाए हैं। जिनमें से मनु भाकर तो फरीदाबाद में ही रहती है। लेकिन फिर भी हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ भाजपा सरकार ने भेदभाव किया है।
सबसे ज्यादा टैक्स देता है हरियाणा
मंच से संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 28 राज्यों में से सबसे ज्यादा टैक्स यदि केंद्र सरकार को कोई देता है, तो वह हरियाणा सरकार है। लेकिन बदले में केवल उसे सरकार की तरफ से केवल 15% ही वापस मिलता है। जब बीजेपी सरकार से हिसाब मांगा जाता है, तो बीजेपी के बड़े-बड़े मंत्री यह कहते हैं कि वह हिसाब नहीं देंगे उल्टा बीजेपी कांग्रेस से 10 साल का हिसाब मांगेंगे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा की हरियाणा के लोग सीधे होते हैं। जो अब इन 10 सालों का हिसाब लेकर उनकी लड़ाई हरियाणा के विकास, हरियाणा के भविष्य और बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए है।
[ad_2]
Source link