[ad_1]
बालेसर के लुणावपुरा का एक युवक घर से बिना बताये बाइक लेकर निकल गया। परिवार वाले सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को पांच बजे एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव का बाहर निकाल कर शव बालेसर सीएचसी की मॉर्च्युरी में लाया गया।
.
पुलिस ने बताया कि, बावरली गांव निवासी सोमाराम (35) सुबह 8 बजे घर से बिना बताए बाइक लेकर निकल गया। घर वालों ने सोचा हमेशा गांव के उंदरिया महादेव मंदिर दर्शन करने जाता है। वहां पर गया होगा वापस आ जाएगा। दो तीन घंटे तक वापस नहीं आया तो उसको फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।
सोमाराम रोजाना सुबह 8 बजे मंदिर जाता था।
परिवार वाले सुबह से उसकी तलाश में जुटे हुऐ थे। परिवार वाले उंदरिया महादेव मंदिर पहुंचे। वहां पर मंदिर के पास स्थित तालाब पर बाइक दिखी तो परिवार वालों को पास के तालाब में डूबने का शक हुआ तो पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया।
बालेसर एसडीएम रामजी भाई कलबी, पुलिस उपअधीक्षक कैलाश कवंर राठौड़, तहसीलदार रतन भवानी, थानेदार नरपतदान चारण, आगोलाई उपतहसीलदार देवाराम, हल्का पटवारी रामाकिशन गोदारा, सरपंच रामुराम पालियाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा एवं जोधपुर से एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया।
पांच बजे टीम प्रभारी आरिफ के निर्देशन में दोनों टीम तालाब में घुसी और शाम सात बजे युवक का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के शव को बालेसर सीएचसी की मॉर्च्युरी में लाया गया। वहीं फिलहाल नाडी में डूबने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिवारजनों के अनुसार सोमाराम गांव के उंदरिया महादेव मंदिर में रोजाना दर्शन करने के लिए जाता था।
[ad_2]
Source link