[ad_1]
द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में फल के हिंडोलने में विराजे द्वारिकाधीश प्रभु
पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में हिंडोलना महोत्सव के तहत प्रतिदिन अलग अलग मनोरथ के दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर में गुरुवार को फल का हिंडोलना सजा कर प्रभु श्री द्वारिकाधीश को विराजित किया गया।
.
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हिंडोलना महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे मनोरथ के क्रम में गुरुवार को प्रभु द्वारिकाधीश को फल के हिंडोलने में विराजित किया गया।
इससे पूर्व श्रृंगार झांकी में प्रभु द्वारिकाधीश को तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार श्री मस्तक पर हीरा का मुकुट, लाल चुनरी की दोनों काछनी, वैसी सूतन वैसा पितांबर, हीरा पन्ना के आभरण और श्वेत भात वार ठाड़े वस्त्र धराए गए।
इसके बाद शाम को हिंडोलना के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को निज मंदिर स्थित फल के हिंडोलने में विराजित किया गया इसके तहत पूरे हिंडोलने को फलों से सजाया गया जैसे सेब, केला, पाइनएप्पल, अमरूद, अनानास सहित कई प्रकार के फलों को हिंडोलने पर सजाया गया।
[ad_2]
Source link