मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र ( शिवद्वार) सोमवार से सावन माह के तीसरे सोमवार को ही धुरकर से शिवद्वार मन्दिर तक कवारियो का जत्था का थसा ठस भिड़ लगा रहा पूरे नगर में रविवार को श्रावणी मेला का माहौल बन गया है। तीसरी सोमवार पर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए शिवभक्त जलबोझी के लेकर पहुंच चुके है बाबा शिवद्वार धाम की नगरी में दो सोमवार के बाद से श्रावणी मेले में कवारियो को काफी उत्साह देखने को मिला इससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अनुमान है कि इस बार दो लाख के करीब श्रद्धालुओं का शिवद्वार मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने का अनुमान है। इसमें आधे से अधिक कांवरिया है जो जलबोझी का कांवर यात्रा कर शिवद्वार धाम पहुचकर के जलाभिषेक करते रहे ताकि मंदिर परिसर में भीड़ इकट्ठा न हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा ब्यावस्था किया गया था भीड़ के नियंत्रण के लिए मंदिर परिसर से लेकर इंडियन बैंक शिवद्वार शाखा और देवगढ़ एवम बरदिया रोड तिराहे तक बैरिकेडिंग कर खास कांवरिया मार्ग बनाया गया है। इस मार्ग में सभी दुकानों को हटवा दिया गया था ताकि बारिश होने पर भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न हो सके मीरजापुर से जल लेकर आए श्रृद्धालु संतोष सिंह ,(कावरिया) द्वारा बताया गया की रविवार की रात कवारियो को लाइट के कारण काफी परेशानी हुई बार बार लाइट ट्रीप कर रही थी एवम पेयजल की भी समस्या रही। प्रधान पुजारी पंडित सुरेश गिरी ने बताया कि सोमवार को पहला श्रृंगार के बाद रात्रि 02 बजे से ही शिवद्वार में उमामहेश्वर के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करना प्रारंभ कर कतार बद्ध तरीके से दर्शन के लिए लाइन लगाए हुवे थे ‘बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है…बोल कांवरिया बोल बम…’ के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लेकर अपने अपने गंतव्य को रवाना होते गए इस बार बहुत ज्यादा भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हुई बहुत से कावरिया इस बार रविवार को ही जलाभिषेक करके लौट श्रद्धालुओ के द्वारा बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
● बकहर नदी से शिवद्वार मंदिर परिसर तक खचाखच कवारियो का भीड़ बाबा के जयकारे और डी.जे. की धुन पर थिरकते हुवे मंदिर परिसर तक पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
● मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन रही तैनात
● विद्युत विभाग के बिजली कटौती से कवारियो में रहा असंतोष