[ad_1]
हिसार जिले के नारनौंद में खेत में धान की फसल में पानी लगा रहे व्यक्ति पर उसके भतीजे और दो अन्य युवकों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
.
आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि हमें 90 लाख रुपए का हिसाब दे दो या अपनी जमीन दे दो, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़ित के शोर मचाने पर उसकी पत्नी प्रमिला भाग कर मौके पर पहुंची, तो तीनों आरोपी भाग गए।
बास बादशाहपुर गांव निवासी रामभज ने पुलिस को बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। जो दो भाई थे और करीब 25 साल पहले दोनों भाई अलग-अलग रहने लगे थे। उस समय हमारी जमीन व पैसों का बटवारा भी हो चुका था।
जिसके बाद दोनों की जमीन के नंबर भी अलग-अलग हो चुके हो गए थे। रामभज के बडे भाई कृष्ण के दो बेटे हैं। बडा दीपक व छोटा गुरदीप उर्फ गब्बू है। गुरदीप उर्फ गब्बु पीड़ित से 90 लाख रुपए की मांग करता है। जबकि उसका पैसों और जमीन का बंटवारा हो चुका है।
2 अगस्त को शाम करीब साढ़े 6 बजे रामभज अपने खेत पर काम कर रहा था, इसी दौरान उसका भतीजा गुरदीप उर्फ गब्बु व उसके साथ 2 अन्य युवक आए। जिसे वह पहचानता नहीं है। उन तीनों ने लाठी व डंडों से हमला कर दिया था।
[ad_2]
Source link