[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Wayanad Landslide | Rajasthan Agniveer Rape Case
6 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर राउ IAS कोचिंग हादसे से जुड़ी रही। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI को सौंप दी है। दूसरी बड़ी खबर ओलिंपिक हॉकी को लेकर रही। भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अर्थशास्त्रियों को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन में लगभग 75 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
- मुंबई के ठाणे की जिला अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सुनवाई होगी। राहुल ने 6 मार्च 2014 को भिवंडी के पास चुनावी सभा में महात्मा गांधी की हत्या से RSS को जोड़ा था।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- कोचिंग हादसे की जांच CBI करेगी, पुलिस को फटकार- निर्दोष SUV ड्राइवर को अरेस्ट किया
राउ IAS कोचिंग हादसे की जांच दिल्ली हाइकोर्ट ने CBI को सौंप दी है। जांच की निगरानी सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी करेंगे। कोर्ट ने कहा कि लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने से जांच प्रभावित न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है। कोर्ट ने निर्दोष SUV ड्राइवर को अरेस्ट करने पर पुलिस को फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने कहा कि आप सड़क पर जा रहे किसी व्यक्ति को कैसे अरेस्ट कर सकते हैं? आपको माफी मांगनी चाहिए। अगर आप किसी निर्दोष (मनुज कथूरिया) को गिरफ्तार करते हैं और दोषी को छोड़ देते हैं तो यह दुख की बात है। अच्छा हुआ, आपने पानी का चालान नहीं काटा। कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी।
क्या है पूरा मामला: IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना वाले दिन कोचिंग के बाहर SUV लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को अरेस्ट किया था। आरोप था कि गाड़ी निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और कोचिंग के अंदर पानी घुसा। हालांकि, कार चला रहे मनुज को एक अगस्त को जमानत मिल गई थी।
2. सुप्रीम कोर्ट बोला- NEET-UG में केवल पटना-हजारीबाग सेंटर पर गड़बड़ी, एक्सपर्ट कमेटी NTA की खामियां पहचाने
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG परीक्षा में सिलसिलेवार गड़बड़ियां नहीं मिली हैं। पेपर केवल दो सेंटर पटना और हजारीबाग में लीक हुआ। कोर्ट ने NTA की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी से कहा है कि वह NEET के लिए SOP तैयार करे। साथ ही साइबर सिक्योरिटी में खामियों की पहचान भी करे। कमेटी से 30 सितंबर तक जवाब मांगा है। केंद्र ने 22 जून को ISRO के पूर्व चेयरमैन के राधाकृष्णनन की अगुआई में एक्सपर्ट कमेटी बनाने की घोषणा की थी।
शिक्षा मंत्री बोले- हमेशा सत्य की जीत होती है: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार फेयर, एरर फ्री और निष्पक्ष एग्जाम कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ये सुनिश्चित करने के लिए हम एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों पर काम करेंगे।
नड्डा ने NEET की सराहना की: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने राज्य सभा में NEET की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जब NEET की व्यस्वस्था नहीं थी तो मेडिकल सीटों का लेनदेन आसान था। PG की मेडिकल सीटें 8 से 13 करोड़ में बिकती थीं। अगर रेडियोलॉजी जैसी स्पेशलाइज्ड ब्रांच की सीट हो तो एक सीट की कीमत 13 करोड़ तक हुआ करती थी। काउंसलिंग और सीट एलोकेशन में भी गड़बड़ी होती थी। मेडिकल सीटों का बिजनेस मार्केट बन गया था। आज 4000 से ज्यादा सेंटर्स पर व्यवस्थित तरीके से NEET की परीक्षा हो रही है।
3. ओलिंपिक हॉकी में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया, 3-2 से मात दी; शूटर मनु तीसरे मेडल इवेंट में
पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया है। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने 2 गोल किए। एक गोल अभिषेक ने किया। सभी ग्रुप मैच पूरे होने के बाद यह तय हो जाएगा कि इंडिया क्वार्टर फाइनल में किस टीम से भिड़ेगी। ओलिंपिक हॉकी के इतिहास में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत 1972 में मिली थी।
मनु भाकर शूटिंग के तीसरे फाइनल में पहुंची: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। वे क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं।
शटलर लक्ष्य सेन ओलिंपिक मेडल से एक जीत दूर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वे मेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं। लक्ष्य ने मेंस सिंगल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15 और 21-12 से हराया।
4. अग्निवीर ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर स्टूडेंट से गैंगरेप किया, लड़की के परिवार पर दबाव बनाता था, उत्तराखंड से गिरफ्तार
राजस्थान में 12वीं की स्टूडेंट से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने अग्निवीर को गिरफ्तार किया है। सेना की मदद से आरोपी को उत्तराखंड से पकड़ा गया। अग्निवीर ने 14 जुलाई को पांच दोस्तों के साथ मिलकर 16 साल की छात्रा से गैंगरेप किया था। पीड़िता ने 22 जुलाई को केस दर्ज कराया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी भी दो फरार हैं।
मंत्री का हवाला देकर आरोपी दबाव बना रहे थे: घटना के बाद से ही अग्निवीर समेत दो आरोपी पीड़िता के परिजन पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे। यह बात पीड़िता के परिजन ने बताई है। उन्होंने कहा कि आरोपी खुद के परिवार के संबंध एक मंत्री से बताकर मामले को दबाने के लिए प्रेशर दे रहे थे। इसके बाद पीड़िता ने 26 जुलाई को एसपी से लिखित शिकायत कर मदद मांगी। इसमें कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर होगी।
5. वायनाड लैंडस्लाइड- चौथे दिन सेना ने 4 लोगों को जिंदा निकाला, अब तक 334 मौतें, 206 लापता
लैंडस्लाइड्स 29 जुलाई को देर रात करीब 2 बजे और 30 जुलाई की सुबह 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं।
केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच लैंडस्लाइड की 4 घटनाएं हुई थीं। चार गांव बह गए थे। हादसे के चौथे दिन सेना ने 4 लोगों को जिंदा निकाला। इनमें दो महिला और पुरूष हैं। चारों एक ही परिवार के हैं। ये पदावेट्टी कुन्नू में फंसे हुए थे। हादसे में बीती रात 11 बजे तक मरने वालों की संख्या 334 हो गई थी। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि हादसे के चार दिन बाद भी 206 लोग लापता हैं। सेना अब मोबाइल के लास्ट लोकेशन के हिसाब से लोगों को ढूंढ़ने का काम कर रही है।
कांग्रेस वायनाड में 100 से ज्यादा घर बनाएगी: वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने इस लैंडस्लाइड को भयावह त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक ऐसी घटना नहीं देखी गई है और इससे अलग तरीके से निपटा जाना चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां 100 से ज्यादा घर बनाएगी। साथ ही उन्होंने वायनाड लैंडस्लाइड का मुद्दा दिल्ली में उठाने की बात कही है।
6. दिल्ली के एक शेल्टर होम में 20 दिन में 14 की मौत, ज्यादातर महिलाएं; मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली के एक शेल्टर होम में पिछले एक महीने में 14 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 8 महिलाएं और 6 पुरुष (एक बच्चा) शामिल है। मामला रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम का है। यह दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित एकमात्र संस्था है, जहां मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल की जाती है।
फरवरी से अब तक 25 मौतें: इनमें से 14 मौतें केवल जुलाई में हुई हैं। शेल्टर होम की ओर से दिल्ली सरकार को दी गई रिपोर्ट में दस्त और बेहोशी से मौत होने की बात कही गई है। साथ ही हल्का बुखार और उल्टी की बात भी शामिल हैं। मामले में दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने राजस्व विभाग को मजिस्ट्रेट जांच करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
शेल्टर होम में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के शेल्टर होम मासूमों की मौत का जाल बन गए हैं। आशा किरण की क्षमता 250 है, उसमें 450 लोग भर्ती हैं। उन्हें ढंग का खाना, पानी और इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों को गंदा पानी देने के लिए आतिशी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
7. शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए, ISRO ने बताया- प्रशांत नायर बैकअप होंगे
ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (बाएं से दाएं)।
भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट चुन लिया है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन के मुख्य अंतरिक्ष यात्री होंगे। ISRO ने बताया कि कैप्टन प्रशांत नायर को भी इस मिशन के लिए चुना गया है। वे बैकअप के तौर पर इसका हिस्सा होंगे। शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) कब जाएंगे, इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। हालांकि, दोनों की इस महीने के पहले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए वो अमेरिका जाएंगे।
शुभांशु: सुखोई और मिग जैसे फाइटर प्लेन उड़ा चुके हैं: शुभांशु की उम्र 38 साल है। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र भी हैं। उन्हें 17 जून 2006 के भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशंड किया गया था। वे एक फाइटर पायलट और कॉम्बेट लीडर हैं। उनके पास 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। शुभांशु ने अब तक सुखोई-30MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे विमानों को उड़ाया है।
8. शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग, जयराम रमेश ने कहा- वायनाड हादसे पर गृह मंत्री ने सदन को गुमराह किया
कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। रमेश ने आरोप लगाया कि केरल के वायनाड हादसे पर गृह मंत्री शाह ने सदन को गुमराह किया है। इसके लिए जयराम रमेश ने सभापति को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को गृह मंत्री ने वायनाड हादसे पर ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि केरल सरकार को हादसे से 7 दिन पहले यानी 23 जुलाई को चेतावनी दी गई थी। केरल सरकार ने इसे नजर अंदाज किया। सरकार इस पर अमल करती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
कांग्रेस बोली- शाह का बयान झूठा है: जयराम रमेश ने आगे लिखा कि इन दावों की मीडिया में बड़े पैमाने पर तथ्यों की जांच की गई है। शाह का दावा पूरी तरह से झूठा है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि गृह मंत्री ने अपने बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया है। मामले में केरल CM पिनाराई विजयन ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सूचना वायनाड में तबाही हो जाने के कई घंटों बाद मिली थी।
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- सुप्रीम कोर्ट: इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की जांच SIT नहीं करेगी, याचिका खारिज: SC बोला- इसमें दखलंदाजी गलत होगी; केवल संदेह के आधार पर आदेश नहीं दे सकते (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं…: और जोर से हंस पड़े राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़; जानें संसद में क्या हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केदारनाथ में लैंडस्लाइड, 5 हजार तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू, 300 अब भी फंसे; मध्य प्रदेश के 6 जिलों में बाढ़ (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: प्रयागराज में वंदे भारत के ट्रैक पर रखा सिलेंडर:टेप बांधकर मुर्गा चिपकाया, पत्थर बिछाए…अरेस्ट; REEL का जुनून या साजिश (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: बायजूस के खिलाफ नहीं चलेगी दिवालिया कार्रवाई: NCLAT ने BCCI के साथ समझौते को स्वीकार किया, कंपनी का कंट्रोल फिर से बायजू के पास (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर: सुप्रीम कोर्ट ने अपना 19 साल पुराना फैसला पलटा, कहा- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: महाराष्ट्र में बिहार की मेडिकल स्टूडेंट की हत्या: हरियाणा के बॉयफ्रेंड ने तीसरी मंजिल से फेंका; दूसरे लड़के से अफेयर का था शक (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: हमास चीफ हानियेह कतर में हुआ सुपुर्द-ए-खाक: शाही कब्रिस्तान में दफनाया गया; ईरान-इजराइल में जंग का खतरा, एअर इंडिया ने इजराइल की उड़ानें रोकीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर बैन लगाया: आरोप- हमास चीफ के लिए शोक संदेश पोस्ट करने से रोक रहा, मंगलवार को मारा गया था इस्माइल हानियेह (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
मुर्गी पहले आई या अंडा? दोस्त ने पूछा सवाल, जवाब न देने पर हत्या की
एक पहेली की वजह से व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। मामला इंडोनेशिया का है। यहां डीआर नाम के व्यक्ति ने अपने दोस्त कादिर मार्कस को शराब पिलाई। इसके बाद उससे पूछा कि पहले अंडा आया या मुर्गी। कादिर जवाब नहीं दे पाया तो डीआर बार-बार यही सवाल पूछने लगा। इस बात से नाराज होकर कादिर भाग गया। आरोपी ने कादिर का पीछा किया और रास्ते में पकड़कर 15 बार चाकू घोंपा। इससे कादिर की मौत हो गई।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- लखनऊ में युवती से बैड टच, दोस्त ने बताई आपबीती: पानी फेंका, चाबी निकाली, हम जानवरों के बीच फंस गए थे
- भास्कर एक्सप्लेनर- SC कोटे में कोटा फैसले का एनालिसिस: जो दलित आरक्षण से अफसर बने, क्या उनके बच्चों को नहीं मिलेगा रिजर्वेशन
- गन्ने से जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस, ओलिंपिक तक पहुंचीं अन्नू: दान के पैसों से जूते खरीदे, पापा कहते थे- पैसा नहीं है, खेलना छोड़ दो
- अमेरिका में टैक्सी चलाते थे दलेर मेहंदी: बोले- मैं कबूतरबाजी केस में पिस गया, लोग मजे लेते रहे, पुलिसवाले बदसलूकी करते थे
- फिरोज, सद्दाम और गुड्डू की मॉब लिंचिंग या मर्डर: 5 मौतें, 4 बेवा, 11 अनाथ बच्चे; पुलिस बोली- बॉडी पर चोट के निशान नहीं
- स्पॉटलाइट- 9/11 हमले के मास्टरमाइंड का कबूलनामा: कैसे रची थी अमेरिका के सबसे बड़े आतंकी हमले की साजिश, ओसामा बिन लादेन का था भरोसेमंद
- भास्कर एक्सप्लेनर- ट्रेनें लगातार बेपटरी होने की 11 बड़ी वजहें: ट्रैक में गड़बड़ी से सबसे ज्यादा हादसे, फिर भी मेंटेनेंस खर्च में कटौती
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link