[ad_1]
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क विभाग का 4 दिनी मंथन इंदौर में चल रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि जनवरी 2025 में आरएसएस का घोष वादन कार्यक्रम भी इंदौर में होगा। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। आयोजन राऊ स्थित एक स्कूल परिसर
.
भागवत इस दौरान संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वयं सेवकों को सेवा, समाज से जुड़ने सहित कई मुद्दों पर संदेश देंगे। इंदौर में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा। खास बात यह है कि मालवा प्रांत देशभर में सबसे प्रमुख क्षेत्रों में से एक बन रहा है, जहां संघ लगातार खुद को मजबूत कर रहा है।
पहली बार ऐसा आयोजन, अभ्यास भी शुरू
संघ के इस घोष वादन कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्वयं सेवकों का अभ्यास भी शुरू हो गया है। साथ ही हर रविवार से महानगर के 28 नगरों में वर्ग भी लगेंगे। संघ इस आयोजन को न केवल संख्या और व्यवस्था संचालन, बल्कि अनुशासन के लिहाज से भी आदर्श बनाने की तैयारी में जुटा है।
संघ घर-घर आमंत्रण देगा, समारोह देखने के लिए आ सकेंगे लोग
इस आयोजनों को देखने के लिए लोग जा सकेंगे। इसके लिए संघ घर-घर आमंत्रण भी देगा। इसी माह से बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम परिसर आनक, पणव, वंशी, शंख आदि विभिन्न वाद्यों की सुमधुर ध्वनि से गूंजेगा। गणवेश पहने स्वयंसेवकों की वाद्ययंत्र पर तारतम्यता देखने को मिलेगी।
[ad_2]
Source link