[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून दोबारा कमजोर पड़ता दिख रहा है। शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन यह पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में सिमट कर रह गई। मुजफ्फरनगर में 14.8 मिमी और बुलंदशहर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि बृहस्पतिवार की रात पूर्वी यूपी व तराई इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव की पट्टी के दक्षिणी यूपी की ओर खिसकने से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी आदि में हल्की बारिश की संभावना है। अच्छी बारिश के लिए अगले दो दिन इंतजार करना होगा। अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में यह बस्ती में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उरई में 36.2 और नजीबाबाद व बुलंदशहर में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस तो गोरखपुर में 23.6 व बाराबंकी में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदासनगर व आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी किया है।
इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी
शनिवार के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link