[ad_1]
हरिद्वार से झांकी लेकर अपने गंतव्य को जाते हुए कांवड़िया
सनौली में शिव रात्री पर्व को लेकर हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हरिद्वार-सनौली रोड़ पर कांवड़ियों के जयकारे गुंज रहे हैं। समुना पुल के पास पूर्व पार्षद तरूण छोकरा के साथ सेवादारों ने कांवड़ियों के लिए विशाल भण्डारे
.
कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी किए हुए हैं। यमुना बार्डर पुल पर स्पेशल पुलिस कर्मी 20 फुट ऊंचे वॉच टावर पर 24 घंटे कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहता हैं। शिविरों में स्नान, रहन-सहन, खान-पान, दवाईयों सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं। 2 अगस्त को शिव रात्रि पर्व को लेकर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों के सनौली रोड सडक पर शिव भक्त दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं।
20 फुट ऊंचे वॉच टावर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी
भगवा रंग में रंगा सनौली रोड़
महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के साथ ही कांवड़ियों के जत्थे सड़कों पर तेजी के साथ अपने शिवालयों के लिए रवना हो रहे है। मनमोहक झांकियां लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। भव्य झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
सनौली रोड़ पर विभिन्न संगठनों की ओर से लगाए गए शिविरों में आने वाले कांवड़ियों से वहां की रौनक भी बढ गई हैं। यमुना पुल से सनौली, छाजपूर, निंबरी पानीपत तक सडक़ मार्ग भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर कांवड़िये आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link