[ad_1]
नेशनल हाईवे 9 पर गांव सिंघवा खास के पास जाम लगाकर सड़क पर बैठे ग्रामीण।
हरियाणा में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव सिंघवा खास के पास ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। 12 घंटे बिजली सप्लाई शुरू न होने से 3 गांवों के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही नारनौंद स्थित बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर
.
उन्होंने ग्रामीणों को कल बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। आधे घंटे के जाम में ही नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर कल उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वह फिर से सख्त कदम उठाएंगे।
नेशनल हाईवे पर जाम के कारण लगी वाहनों की लंबी कतार।
ग्रामीण बोले- कई दिनों से हो रही परेशानी
ग्रामीण धर्मेंद्र सिंघवा, आनंद, विनोद सुखपुरा, जसबीर सिंह, कुलबीर व अनिल इत्यादि ने बताया कि उनके एरिया में मंगलवार की रात करीब 11 बजे बिजली गई थी और बुधवार सुबह करीब 11 बजे तक 10 मिनट के लिए बिजली आई थी, लेकिन उसके बाद फिर वापस चली गई और अभी तक भी उनके गांव व आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या केवल आज की नहीं आए दिन यही समस्या उनको झेलनी पड़ रही है। बिजली निगम की इन्हीं हरकतों के चलते ग्रामीण परेशान हो चुके हैं जिसके चलते आज उनको हाईवे पर जाम लगना पड़ा। अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही वो फिर से हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर देंगे।
नेशनल हाईवे पर जाम के कारण लगी वाहनों की लंबी कतार।
धान के सीजन में खेतों में लगता है अधिक पानी
दरअसल, इस समय धान का सीजन है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही। इसके कारण ट्यूबवेल के जरिये पानी खेतों में लगाना पड़ता है। इसके लिए किसानों को बिजली चाहिए मगर लंबे-लंबे अघोषित कट लग रहे हैं। वहीं गमीणों ने सुंदर ब्रांच नहर में पानी छोड़ने की मांग की है।
नहरों में पानी नहीं होने के चलते उनके एरिया में धान की फसल बर्बाद हो रही है। अगर किसान को नहर का पानी नहीं मिला तो उनकी लगाई हुई फसल सूख जाएगी। अकेले ट्यूबवेल के पानी से फसल को पकाना संभव नहीं है।
[ad_2]
Source link