[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Delhi Heavy Rains: चढ़ते पारे, गर्मी और उमस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर वालों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार की शाम धूलभरी आंधी के बाद तेज हवाओं संग काले बादल खूब बरसे। इससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। IMD ने पहले ही बताया था कि बुधवार को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी।
बुधवार को जैसे ही शाम हुई, बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। तेज हवा के झोकों के साथ बिजली कड़कती रही और मूसलाधार बारिश होती रही। इससे एक तरफ दिल्ली वालों ने सुकून की सांस ली है तो दूसरी तरफ ऑफिस से लौट रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जाम लग गया है। दफ्तरों से घर लौटने वालों का दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दिन भर बादलों की लुका छिपी जारी रही।
[ad_2]
Source link