[ad_1]
मामले में स्कूल स्टाफ से जानकारी लेती जांच कमेटी।
महेंद्रगढ़ के सतनाली खंड के गांव पथरवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक द्वारा कथित बैड टच करने मामले में विभाग द्वारा कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए। जिसके बाद गठित कमेटी ने मंगलवार को स्कूल का दौरा क
.
इस दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से मामले को लेकर आवश्यक जानकारी ली, तथा गहनता से जांच की। इस दौरान ग्रामीणों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया तथा केवल विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों से ही जानकारी ली गई व उनके बयान दर्ज किए गए।
गठित टीम ने ली जानकारी
जानकारी देते हुए गठित टीम सदस्य समाज सेवी मंजू कौशिक ने बताया कि पथरवा स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक द्वारा कथित बैड टच करने मामले में गठित कमेटी में उनके अलावा कमेटी अध्यक्ष महेंद्रगढ़ बीईओ अलका, नांगल चौधरी बीईओ सुनीता यादव, नारनौल बीआरसी पवन कुमार ने स्कूल में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों, छात्राओं व स्टाफ सदस्यों से आवश्यक जानकारी हासिल की है। आगामी 1 अगस्त को भी कमेटी द्वारा पुन: मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जांच जारी है और कमेटी द्वारा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत डीईओ के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्राचार्य की शिकायत के उपरांत पुलिस ने कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि पथरवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमेद सिंह की शिकायत पर कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह था पूरा मामला
पथरवा के सरकारी स्कूल की 9वीं और 10वीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध बैड टच व गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्राओं के परिजन और ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया था। मामले में पुलिस को दी शिकायत में स्कूल प्राचार्य ने बताया कि गत 26 जुलाई को 9वीं कक्षा के इंचार्ज शिक्षक धूप सिंह ने उन्हें बताया कि एक छात्रा कंप्यूटर शिक्षक के विरूद्ध बैड टच की शिकायत कर रही है। इस पर उन्होंने छात्रा को इंचार्ज के साथ ऑफिस में बुलाया तथा पूछताछ की। उस दिन उक्त शिक्षक छुट्टी पर था तथा उन्होंने कहा था कि जब कल वह स्कूल में आएगा तो जांच कमेटी बनाकर पूछताछ की जाएगी व उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
स्कूल नहीं पहुंचा आरोपी शिक्षक
इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम पंचायत पथरवा और जवाहर नगर तथा बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधी स्कूल में आए तथा अवगत कराया कि कंप्यूटर शिक्षक ने छात्राओं के साथ बैड टच किया है, तथा इसकी जांच की जाए। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक ने विद्यालय की ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी छुट्टी भेज दी। अगले दिन रविवार होने के कारण उसे सोमवार को ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद भी शिक्षक सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचा था। वहीं विद्यालय की शिकायत पेटी का ताला तोड़कर भी अज्ञात ने शिकायत निकाल ली थी। इस पर ग्रामीण भड़क गए, तथा उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया था। शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी।
[ad_2]
Source link