[ad_1]
आगरा जिला जेल में जेल रेडियो का शुभारंभ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तारीख थी 31 जुलाई और वर्ष 2019, स्थान आगरा जिला जेल। यानी आज से ठीक पांच वर्ष पूर्व की बात है। भारत की इस सबसे पुरानी जेल में कैदियों के जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा था। एसएसपी बब्लू कुमार और जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा की मौजूदगी में तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ वर्तिका नंदा ने यहां पर जेल रेडियो का शुभारंभ किया।
देखते ही देखते यह रेडियो कैदियों की जीवनरेखा बन गया। इसे कैदी ही चलाते थे। कैदियों द्वारा कैदियों के लिए चलाया जाने वाला जेल रेडियो भारत में एक नई अवधारणा बनकर उभरा। कोविड महामारी के दौरान जब सब लोग घरों में कैद हो गए। किसी से कोई मुलाकात नहीं होती। उस एकाकी पड़ चुके जीवन में यह रेडियो कैदियों के लिए अवसाद से उभरने का अहम किरदार बना।
[ad_2]
Source link