[ad_1]
घटनास्थल पर वन विभाग की टीम व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले की ग्राम पंचायत सकेथू के मजरा डीहपुरवा निवासी 10 वर्षीय बालक की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। बालक के चीखने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचा युवक भी जानवर के हमले में घायल हो गया। ग्रामीणों ने तेंदुए या बाघ के हमले की बात कही। जानवर को पकड़ने की मांग करने लगे। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस देर रात तक परिजनों और ग्रामीणों को समझाती रही, लेकिन वे नहीं माने। बुधवार सुबह थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों को समझाया, तब वे माने। सुबह करीब 11 बजे शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
खीरी थाना के डीहपुरवा निवासी राकेश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत को मंगलवार की शाम करीब सात बजे कोई जंगली जानवर गन्ने के खेत में उठा ले गया। बताया जा रहा है जानवर ने बालक की गर्दन और अन्य अंगों को काट दिया। बालक के चीखने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचे सीताराम पुत्र बांके लाल पर भी जानवर ने हमला कर दिया। उसके पैर में गहरा जख्म हुआ है। जैसे-तैसे उसने भागकर अपनी जान बचाई। अंधेरा होने की वजह से युवक जानवर को ठीक से देख नहीं पाया।
[ad_2]
Source link