मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करने का मामला प्रकाश में आया राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र कुसरट ग्राम निवासी जहा एक व्यक्ति के मृत्यु उसे जिंदा दिखाते हुवे खुद के नाम जमीन का बैनामा करवा लिया है
फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध न्यायलय के आदेश पर घोरावल कोतवाली में एससी एसटी एक्ट के तरह मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुडौली ग्राम निवासी भोला कोल का आरोप है की वह जमीन उसके पिता गणेश के नाम दर्ज था उसे राजा ब्रह्म शाह के 27 अक्टूबर 1959 गरीब कोल निवासी सोमारू पुत्र बंगाली रामधनी पुत्र मंगल बुद्ध पुत्र रामेश्वर निवासी राजपुर परगना बड़हर तहसील राबर्ट्सगंज के हक में बैनामा किया गया था इसी दौरान 22 नवंबर 1961 को दाखिल खारिज की परिक्रिया भी पूर्ण हो गई साथ ही सर्वे परिक्रियां के तहत नाम भी अंकित कर दिया गया लेकिन गलत टाइपिंग के वजह से गरीब कोल निवासी जुडौली के जगह भरौली अंकित कर लिया गया इसी बीच 15 जुलाई 1996 को गरीब कोल की मृत्यु हो गई आरोप है की राम अवध सिंह ग्राम निवासी कुसरत ने तत्कालीन कर्मचारियों को अपने साजिश को करते हुवे लेखपाल की एक गलत रिर्पोट करवाई और उसके आधार पर राज्य सरकार के नाम भूमि को दर्ज करवा लिया उसके बाद स्वर्गीय गरीब पुत्र गणेश बनकर युक्त आराजी को एसडीएम घोरावल के यहां स्वयं को गरीब के नाम को प्रदर्शित करते हुवे राजस्व में रिकार्ड दर्ज करवा लिया इसके बाद गरीब के नाम से जॉली आधार कार्ड बनवा लिया इसी क्रम में 30, सितंबर 2020 उक्त जमीन को वाराणसी जिला के प्रमोद कुमार सिंह पुत्र कृष्ण चन्द्र सि