[ad_1]
7064 लाख रूपए की लागत से 100 MVA क्षमता का 132/33 के० वी० ग्रीड सब-स्टेशन और 132 के० वी० द्विपथ लिलो संचरण लाईन का उद्घाटन किया। 16581.866 लाख रुपए की कुल 5 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। 4 योजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री
.
200 यूनिट बिजली नि:शुल्क दे रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, सिर्फ बिजली ग्रिड का उद्घाटन ही नहीं हुआ है बल्कि राज्य के हमारे गरीब, गुरबा, गांव-देहात के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए भी राज्य सरकार ने बड़ी सौगात देने का काम किया है। अब राज्य सरकार झारखंड वासियों को 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगह से यह शिकायत आती है कि किसी के घर में मीटर नहीं लगा है फिर भी बिजली का बिल आ रहा है और उन्हें 200 यूनिट का लाभ नहीं मिल रहा है। इन सभी शिकायतों का समाधान हम लोग शीघ्र कर देंगे। आगामी 24 तारीख को आयोजित होने वाले कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। ताकि राज्यवासियों की बिजली से संबंधित सभी समस्या का समाधान हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ उद्घाटन नहीं है बल्कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह ग्रिड सब-स्टेशन सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। ग्रिड सब-स्टेशन में ब्रेकडाउन न के बराबर हो इसका पुख्ता इंतजाम रहे। इसमें किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न न हो और ब्रेकडाउन की स्थिति नही आनी चाहिए।
[ad_2]
Source link