[ad_1]
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग की आग अभी और भड़कने वाली है. यूक्रेन ने रूस पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. नाटो देशों की मदद से यूक्रेन के हौसले बुलंद हैं. जेलेंस्की ने ड्रोन अटैक तेज कर दिए हैं. इस बीच बड़ा सवाल है कि क्या पुतिन का बेडरूम भी जेलेंस्की के निशाने पर है? जी हां, यूक्रेन अब रूस के भीतर तक टारगेट को ध्वस्त कर सकता है. यही वजह है कि पुतिन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गर्मियों के दिनों में जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रहते हैं, उस घर के बाहर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया गया है. रूस के अंदर तक निशाना बनाने में यूक्रेन के बढ़ती ताकत के बीच रूस ने चुपचाप राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मॉस्को के नॉर्थ में स्थित घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.
गर्मी में कहां रहता है पुतिन का ठिकाना?
सीएनएन की खबर के मुताबिक, सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि नोवगोरोड इलाके में लेक वल्दाई पर स्थित राष्ट्रपति पुतिन के आवास के आसपास कई पैंटिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम्स तैनात किए गए हैं. वल्दाई स्थित पुतिन का घर यूक्रेन के लिए हाई-प्रोफाइल टारगेट हो सकता है. यह घर पुतिन का खास ठिकाना माना जाता है. राष्ट्रपति पुतिन गर्मियों के दौरान इसी घर पर समय बिताते हैं. पुतिन का यह आलीशान आवास वल्दाई नेशनल पार्क में एक बड़े सरकारी वेकेशन रिसोर्ट के अंदर है. यह दो झीलों के बीच एक टापू जैसा है. इस पूरे कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा बहुत कड़ी रहती है. 40 हेक्टेयर में फैला यह इलाका तीन तरफ से पानी से घिरा है और बाकी पार्क से भी दीवार बनाकर अलग है.
सैटेलाइट तस्वीर से खुला राज
पुतिन के घर बाहर तैनात ये एयर डिफेंस सिस्टम काफी लेटेस्ट और हाईटेक हैं. रेडियो लिबर्टी ने सबसे पहले इसकी खबर दी थी. सैटेलाइट तस्वीरें बता रहीं हैं कि पिछले साल सितंबर और इस साल मई के बीच रूस में बने पैंट्सिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम को पुतिन के समर वकेशन वाले घर के बाहर तैनात किया गया है. रूस की तरफ से यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब यूक्रेन ने रूस के अंदरूनी इलाकों में हमला करने वाले ड्रोन बनाने और उनका इस्तेमाल करने में महारत हासिल कर ली है. रूस को यह डर सता रहा है कि यूक्रेन अपने ड्रोन और मिसाइल से पुतिन के उस घर को आसानी से निशाना बना सकता है.
क्यों तैनात एयर डिफेंस सिस्टम?
मैक्सर टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि इस इलाके में कई जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए गए हैं. यहां तक कि परिसर से कुछ ही किलोमीटर दूर जंगल में एक ऊंचे टावर पर भी एयर डिफेंस लगा है. दरअसल, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम पैंटसिर-एस1 सिस्टम को छोटी दूरी की क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुतिन के आवास के पास इन्हें तैनात करने का मकसद यूक्रेन के बढ़ते हुए ड्रोन हमलों का जवाब है. बता दें कि रूस-यूक्रेन जंग के दो साल से अधिक हो गए हैं.
Tags: Russia ukraine war, Ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:10 IST
[ad_2]
Source link