[ad_1]
नई दिल्ली56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑडी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कार की सबसे खास बात ये है कि ये सिर्फ 6.1 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इस स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है।
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.3 लाख रुपए रखी है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम से 1.5 लाख रुपए महंगा है। कार के स्पेशल एडिशन की लिमिटेड यूनिट ही भारत में बेची जाएगी।
इच्छुक ग्राहक SUV को ऑनलाइन या अपने नजदीकी ऑडी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। भारत में कार का मुकाबला मुकाबला BMW X5, मर्सिडीज बेंज GLE, वोल्वो XC90, जैगुआर F-पेस, लैंड रोवर डिस्कवरी और लेक्सस RX से होगा।
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन : परफॉर्मेंस
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन को पावर देने के लिए 2.0 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
कार में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो चारों व्हील पर पावर को बराबर ट्रांसफर करता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 6.1 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 240kmph है।
Q5 में डैम्पिंग नियंत्रण के साथ अनुकूली सस्पेंशन का भी लाभ मिलता है जो हर तरह के सरफेस पर कंफर्ट राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। इसके अलावा, इसमें 6 ड्राइव मोड मिलते हैं। इनमें कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड शामिल है।
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन : फीचर्स
कार में कंफर्ट के लिए थ्री-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 30 कलर के साथ एंबिएंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, 10-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, की-लेस एंट्री, सेंसर-कंट्रोल्ड बूटलिड और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट MMI नेविगेशन, वॉइस कंट्रोल और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कार में 19 स्पीकर वाला B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन : सेफ्टी फीचर्स
कार के सेफ्टी पैकेज में 8 एयरबैग, एडिशनल अंडर बॉडी गार्ड, सेफ्टी जैकेट के साथ फर्स्ट एड किट, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम के साथ स्पीड लिमिटर, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग असिस्ट प्लस के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्क स्विच जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
[ad_2]
Source link