[ad_1]
Sheikh Rasheed: पाव भर के परमाणु बम और उसपर पाकिस्तानी सेना के परामक्रम की फर्जी कहानी सुनाने वाले पूर्व मंत्री शेख रशीद ने खुद ही अपने दावों की पोल खोल दी है. ताजा मामला समझने से पहले पांच साल पुराना वो बयान जानना जरूरी है, जब इमरान खान सरकार में गृह मंत्री रहने वाले शेख रशीद ने भारत को गीदड़भभकी दी थी.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा तो बिलबिलाए रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, जिनका वजन आधा पाव से लेकर एक पाव तक है. पाव भर के बम पर सीना चौंड़ा करते हुए रशीद ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान पर भारत हमला बोलने की कोशिश करता है तो ये युद्ध आम नहीं होगा, बल्कि परमाणु युद्ध होगा. बोलते-बोलते शेख रशीद पाकिस्तानी सेना के जोश और पराक्रम के फर्जी दावे भी कर गए.
फर्जी इसलिए क्योंकि अब यू-टर्न लेते हुए उन्होंने इसी पाकिस्तानी सेना को देश की खस्ता हालात के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है. तब रशीद ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की फौज के जोश का अंदाजा नहीं है और अब पांच साल बाद रशीद कह रहे हैं कि फौज पाकिस्तान के हालात कम से कम इतने बुरे तो न करे कि कोई संभाल भी न पाए.
शेख रशीद ने सेना से की आम माफी की अपील
अड़ियाला जेल के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए सबसे पहले तो शेख रशीद ने सैन्य प्रतिष्ठानों से आम माफी की अपील की. फिर वो फौज पर बिफरते-बिफरते खुद को जेल भेजने या क्रेन से लटका देने तक की अपील कर बैठे. दरअसल पाकिस्तान के मौजूदा हालात बेहद खराब हैं और वो आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. इसपर रशीद ने कहा कि खराब मईशत (आर्थिक हालातों) से ही देश डूबते हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पांच साल माफी दी थी सारे पाकिस्तान को.’ यहीं वो पाकिस्तान की जेल में बंद राजनीतिक शख्सियतों को आम माफी देने की अपील सेना से भी करते हैं और कहते हैं, ‘लोग बेगुनाह हैं और खुदा के लिए अपनी (पाकिस्तानी सेना) इज्जत और पाकिस्तान को बचा लें.’
पाक सेना से बोले रशीद- क्या जंग कराना चाहते हो
कभी उसी फौज के बलबूते भारत को आंख दिखाने की हिमाकत करने वाले रशीद अब कह रहे हैं, ‘हमें जेल भेज दें, कैद कर लें, क्रेन से लटका दें, जो मर्जी करना चाहें वो कर लें. मईशत से ही मुल्क डूबते हैं. आप क्या इस देश में जंग कराना चाहते हैं, छीना-छपटी बढ़ाना चाहते हैं. आप मुल्क के हालात इतने खराब कर देना चाहते हैं कि जो किसी से संभाले भी न जाएं.’
ये भी पढ़ें: ट्रंप पर हमले के बाद PM ट्रूडो को घर में ही मिली नसीहत! कनाडाई सांसद बोले- ‘खालिस्तान समर्थकों की करें निंदा’
[ad_2]
Source link