[ad_1]
Donald Trump Shooting: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. इस बीच फायरिंग के दौरान वहां मौजूद के एक चश्मदीद ने कई चौंकाने वाला खुलासे किए. उसने बताया कि मैंने बार-बार पुलिस को अलर्ट करने की कोशिश की कि कार्यक्रम के ठीक बाहर एक छत पर एक राइफलधारी व्यक्ति मौजूद है.
बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेग नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि वह रैली के बाहर पार्टी कर रहा था और पास के मैदान से होते हुए आगे बढ़ने की योजना बना रहा था, ताकि जब ट्रंप बोलना शुरू करें तो वह उन्हें सुन सके. लेकिन जब वह आगे बढ़ रहा था, ट्रंप के भाषण के लगभग 5 मिनट बाद हमने देखा कि एक आदमी हमारे बगल की इमारत की छत पर रेंग रहा था, जो हमसे 50 फीट दूर था.
पुलिसकर्मियों और सीक्रेट सर्विस एजेंटों को किया था अलर्ट
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी ग्रेग ने बताया कि उस व्यक्ति के पास एक राइफल थी, इसलिए उसने पास में मौजूद पुलिसकर्मियों और सीक्रेट सर्विस एजेंटों को अलर्ट करने का प्रयास किया, जो जमीन पर और पास की छतों पर तैनात थे. उसने कहा कि हम छत पर रेंगते हुए आदमी की ओर इशारा कर रहे थे. उस दौरान पुलिस नीचे जमीन पर दौड़ रही थी. हमने कहा, ‘अरे यार, छत पर एक आदमी है जिसके पास राइफल है’ और पुलिस ने कहा, ‘हुंह, ठीक है.’ ग्नेग ने बताया कि पुलिस को नहीं पता था कि क्या हो रहा है.
FULL INTERVIEW with a witness, talking to @BBCNews, who says he saw a man with a gun on a building roof firing shots.
Donald Trump was rushed off stage during a rally in Pennsylvania after gun shots were heard.
He talked to @BBCBlindGazza – more information @BBCNews pic.twitter.com/aWqSXbzor2
— BBC Newsnight (@BBCNewsnight) July 14, 2024
गोलीबारी करने से पहले शूटर करीब 3 से 4 मिनट छत पर था मौजूद
बीबीसी से बातचीत में ग्रेग ने बताया कि मैंने अनुमान लगाया कि गोलीबारी करने से पहले शूटर कम से कम तीन या चार मिनट तक छत पर मौजूद था. उन्होंने कहा कि यह संभव है कि जमीन पर मौजूद एजेंट छत की ढलान के कारण उस शख्स को नहीं देख पाए. वहीं, ग्रेग ने बताया कि जब हमलावर की ओर से गोली चलने के बाद, सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने शूटर का सिर धड़ से उड़ा दिया.
हमलावर को ट्रंप से लगभग 200 से 250 गज की दूरी पर जाते देखा- प्रत्यक्षदर्शी
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी बेन मैकर ने बताया कि उसने हमले से पहले किसी शख्स को एक छत से दूसरी छत पर जाते देखा. डोनाल्ड ट्रंप की रैली में भीड़ के एक सदस्य ने कहा कि उसने बंदूकधारी को पूर्व राष्ट्रपति से लगभग 200 से 250 गज की दूरी पर छत से छत पर जाते देखा. बेन मैकर ने कहा कि उसने एक पुलिस अधिकारी से कहा कि वह बाड़ के पास खड़ा था, जहां से वह किसी को देख सकता था.
[ad_2]
Source link