[ad_1]
राजस्थान की भजनलाल सरकार 5 साल में चार लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करेंगे। इसको लेकर हमने ग्रास रूट पर काम करना शुरू कर दिया है। यह दावा जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने किया है। जो रविवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समीक्षा
.
जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार के गठन के बाद अब तक हमने 22 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे भी दिए हैं। हमारी सरकार हर साल का कैलेंडर तैयार करेगी। जिसमें यह तय होगा कि हर महीने कितने लोग किस विभाग से रिटायर्ड होंगे। यह सारा डाटा ऑन रिकॉर्ड है, क्योंकि जिस दिन किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी लगती है। उसे दिन ही उसे पता होता है। उसका रिटायरमेंट किस दिन और कौन से महीने में होगा। ऐसे में हमारी सरकार सभी विभागों का कैलेंडर बनाएगी। इस आधार पर हर महीने नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पटेल ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी पहलुओं का रिव्यू करने के बाद ही चार लाख पदों पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। हमने सबसे पहले सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे पदों के साथ रिटायरमेंट को लेकर अध्ययन किया था। उसके बाद ही हमने बजट में 5 साल में चार लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया है। इसके साथ ही हम प्राइवेट सेक्टर में भी लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
जयपुर के बदहाल हालात के लिए पूर्व सरकार जिम्मेदार
जोगाराम पटेल ने कहा कि आज राजधानी होने के बावजूद जयपुर में ड्रेनेज सिस्टम काफी बदहाल हो चुका है। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हल्की बारिश होने के बावजूद शहर की सड़कों पर पानी भर जाता है। जिसके लिए पूर्व सरकार जिम्मेदार है। लेकिन हमारी सरकार ने जयपुर को दुनिया की टॉप सिटी बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए हम जयपुर में तीन नए एलिवेटेड रोड का निर्माण करेंगे। नए ROB बनायेंगे, सफाई व्यवस्था में सुधार करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर आज मैं जयपुर के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। जल्द ही अगली बैठक में जयपुर में किन पहलुओं पर सुधार हो चुका है, और किन पर सुधार की और गुंजाइश है। इस पर भी मंथन किया जाएगा।
पटेल ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन को भले ही छह महीने का वक्त बीत गया हो। लेकिन आचार संहिता की वजह से हमें सिर्फ दो महीने ही काम करने का मौका मिला है। लेकिन हमारी सरकार अगले 6 महीने में जयपुर की काया पलट कर सीवरेज, ट्रैफिक जाम और ड्रेनेज जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान कर देगी।
पटेल ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार शानदार बजट लेकर आई है। जिसे विपक्षी नेताओं ने भी सराहा है। आज भी जयपुर में आयोजित बैठक में सांसद और विधायकों ने मिलकर बजट योजनाओं को कैसे धरातल पर लाया जाए इसको लेकर मंथन और चिंतन किया है। आने वाले वक्त में हम सब मिलकर जयपुर जिले को नंबर वन बनाने का काम करेंगे।
[ad_2]
Source link