[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली में बिजली के खंभे पर चढ़े BSES कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घटना द्वारका की है। मृतक की पहचान राम नवल के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि राम नवल Bombay Suburban Electric Supply (BSES)का कर्मचारी है। मृतक राम नवल की उम्र 50 साल थी।
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में राम नवल बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था। जिसके बाद अचानक वहां करंट दौड़ पड़ी और राम नवल बिजली का झटका लगने के बाद नीचे गिर पड़ा। करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद बीएसईएस कर्मचारी के सिर में भी चोट आई थी।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें बसई दारापुर स्थित ESI Hospital से फोन आया था। उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली के खंभे से गिरने की वजह से एक शख्स को सिर में चोट आई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘चिकित्सकों ने कहा कि करंट लगने के बाद नवल 15 फीट ऊंचे खंभे से गिरे। इसके बाद उन्हें द्वारका सेक्टर 10 स्थित आयुष्मान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
[ad_2]
Source link