[ad_1]
जालोर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिले के न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आपसी सहमति से प्रकरणों में राजीनामा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देश
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने बताया कि लोक अदालत को लेकर 9 बेंचों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत को लेकर जिले भर में न्यायालयों में पक्षकारान की भीड़ रही। जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न बैंकों, विद्युत निगम एवं जलदाय विभाग के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण किए गये। उन्होंने बताया कि बैंकों की ओर से बकाया राशि में छूट देने से लोगों को काफी फायदा हुआ।
लोक अदालत में पीड़ितों की लगी भीड़
छूट का मिला फायदा
लोक अदालत के दौरान लोगों के बकाया संबंधी प्रकरणों में बैंकों और विद्युत निगम एवं जलदाय विभाग की ओर से काफी छूट दी गई। जिला मुख्यालय पर प्री लिटिगेशन के प्रकरणों की बैंच में बैंक ऑफ इंडिया भी भूमि बैंक में रसियावास निवासी रूपाराम मीणा के 4 लाख 84 हजार 103 रूपए व ब्याज बकाया थे। जिस पर लोक अदालत के दौरान 2 लाख रूपए में समझौता हुआ,जोधपुर विद्युत वितरण निगम सायला में पीटाराम के विद्युत बिल के 64 हजार 679 रूपए बकाया थे जिस पर 19 हजार रूपए में समझौता किया गया, सायला बिजली विभाग में पोषाणा निवासी हाजाराम के कुल 44 हजार 638 रूपए बकाया थे जिस पर 20 हजार रूपए में समझौता किया गया व सायला निवास गोविंद पुत्र पीराराम के 64 हजार 679 रूपए बकाया थे, जिस पर 19 हजार रूपए में समझौता किया गया।
आहोर में लगी लोकअदालत में दो वर्ष पुराने विवाद में दो भाइयों का कराया राजीनामा।
दो भाईयों के दो वर्ष पुराने विवाद को राजीनामा से निपटाया
इसी प्रकार आहोर सिविल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीश सुधीर चौहान ने बताया कि लोक अदालत जेएम कोर्ट व उपखंड क्षेत्र के समस्त राजस्व न्यायालयों प्रकरणों राजस्व न्यायालयों एवं प्रि लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया वहीं फौजदारी मामले में दो साल पुराने दो भाइयों के विवाद में समझाइश कर राजीनामा करवाया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल मीणा मौजूद रहे।
इस लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग देने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं, राजस्व न्यायालयों के अधिकारियों का आभार जताया है। इससे पहले लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार, एसीजेएम अंकित दवे, उखंड अधिकारी ताराचंद वैंकट, तहसीलदार गेनाराम, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, अधिवक्ता सरदारखान खोखर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link