[ad_1]
जालोर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीजोपुरा गांव में 24 जून को पीजोपुरा निवासी जुगराज व 10 जुलाई को हमीराराम के घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसका मामला कोतवाली में दर्ज नही करने व कार्रवाई नही होने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी ज
.
ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दुर स्थित पीजोपुरा गांव में 24 जून को जुगराज पुत्र प्रभूतमल सुथार के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें ढाई लाख रुपए नकद, 15 तोले सोने के जेवरात व 2 किलो चांदी के जेवरात चोर चोरी कर ले गये थे। इसकी जुगराज ने 25 जून को सुबह कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी थी। जिसका मामला दर्ज नही होने पर पीड़ित जुगराज के द्वारा 1 जुलाई को फिर कोतवाली में प्रार्थना पत्र पेश किया था। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज नही किया और गांव में मौके पर आकर जांच भी नहीं की।
10 जुलाई को पीजोपुरा निवासी हमीराराम पुत्र गेनाराम देवासी के घर में भी चोरी हुई। इसमें 30 तोला चांदी व 10 तोला सोने की चैन व 3 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गये। इसके बाद 11 जुलाई को प्रार्थी के भाई बगाराम पुत्र जोगाराम देवासी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस ने आज तक मामला दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू नही कि हैं। इससे शुक्रवार को भी गांव में देर रात को ग्रामीण चेनाराम पुत्र तेजाराम सुथार को कुछ अज्ञात लोग घूमते हुए दिखे और पूछताछ करने पर भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जुगराज, नेनसिंह, मगाराम, गोपाराम, भीमसिंह, चेनाराम, मंगलाराम, सकाराम, बाबुलाल, नरेन्द्रनाथ, ओबाराम, धनसिंह, रमेशसिंह, मीठालाल, अम्बाराम, चुनाराम, कालुसिंह, तिलकसिंह, विक्रमसिंह व बाबू सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link