[ad_1]
ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित बाग दिलकुशा में शुक्रवार सुबह पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे पत्नी 25 फीसदी झुलस गई। आग बुझाने के प्रयास में पति के भी हाथ गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले
.
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जिला सागर निवासी दुर्गा मीना (30) यहां बाग दिलकुशा इलाके में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती है। वह एमपी नगर की एक दुकान पर सेल्स गर्ल का का काम करती है। जून 2023 में उसकी शादी ग्राम रमपुरा बालाचौन बैरसिया में रहने वाले प्रीतम मीना से हुई थी। प्रीतम प्राइवेट काम करता है। शादी के कुछ माह बाद ही प्रीतम मीना ने दुर्गा से दहेज में 50 हजार रुपए की मांग कर दी थी।
दुर्गा मीना का कहना था कि उसके पिता नहीं हैं। मां उसके साथ ही रहती है। इतना पैसा वह कहां से लाएगी। दुर्गा की मां ने भी अपने दामाद को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन प्रीतम मीना लगातार उसको प्रताड़ित करता रहा। एसआई गया प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे प्रीतम मीना ने सो रही दुर्गा को जगाना चाहा। उसका कहना था कि वह काम पर जा रहा है, खाना बना दे। इस पर दुर्गा ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।
पत्नी को जगाने फुल वॉल्यूम में बजाया रेडियो
पत्नी को जगाने प्रीतम फुल वॉल्यूम में रेडियो बजाने लगा। दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। दुर्गा ने प्रीतम को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। गुस्से में आकर दुर्गा मीना ने रेडियो के तार भी तोड़ दिए। तभी प्रीतम घर में रखी पेट्रोल की बोतल ले आया और दुर्गा मीना पर पेट्रोल छिड़क दिया। वह माचिस हाथ में लेकर पत्नी को आग लगाने की धमकी देने लगा। दुर्गा ने उसके हाथ से माचिस छीनकर फेंक दी। आरोपी प्रीतम ने माचिस उठाकर जलती तीली दुर्गा पर फेंक दी।
बाइक से पत्नी को अस्पताल पहुंचाया
आग लगते ही दुर्गा मीना मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगी। मां भी मदद के लिए घर से बाहर भागी। करीब दो मिनट बाद प्रीतम मीना बाहर से घर के भीतर आया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। उसके इस प्रयास में दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए। प्रीतम मीना ही झुलसी पत्नी को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर जेपी अस्पताल ले गया था। जेपी अस्पताल से दोनों को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
[ad_2]
Source link