[ad_1]
राजसमंद डीएसटी व सीएमएचओ टीम की संयुक्त कार्यवाही, डिप्टी खेड़ा गांव के मकान में मिलावटी घी पकड़ा।
राजसमंद में डिएसटी टीम की सूचना पर सीएमएचओ टीम ने डिप्टी खेड़ा गांव में करीब 1300 लीटर मिलावटी घी पकड़ा, मौके से देसी घी बनाने वाली ब्रांडेड कम्पनी के रेपर, खाली टिन व एक-एक किलो के खाली पैकेट भी बरामद किए।
.
सीएमएचओ हेमंत बिंदल के अनुसार डीएसटी टीम की सूचना पर विभाग के एफएसओ अशोक यादव मय टीम के राजसमंद के पास डिप्टी खेड़ा गांव पहुंचे। गांव की आबादी से बाहर बने एक मकान में डीएसटी व एफएसओ की टीमों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर वनस्पति घी व रिफाइंड ऑयल के टिन मिले जो भरे हुए थे और दोनों को मिक्स करके घी बनाने का काम चल रहा था। टीम द्वारा घी को देखने और सूंघने से ही मिलावटी लग रहा था जिसके बाद एफएसओ ने घी के चार सैंपल लिए और राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश मीणा को सौंपे। कार्रवाई के दौरान मौके पर कालू लाल गुर्जर मकान में मौजूद था। टीम ने जब मकान का निरीक्षण किया तो मौके पर कृष्णा, नोवा व सरस कम्पनी के रेपर सहित पैकिंग मशीन, तपेला मिला। मकान में 61 टीन 15 लीटर के खाली मिले। इसके अलावा 5 टिन 15 लीटर के कृष्णा नाम से, 10 टिन सरस के नाम से, 120 पैकेट 1-1 लीटर कृष्णा के नाम, 4 पैकेट अन्य कंपनियों के नाम से मिले। पैकिंग मशीन, वेट मशीन, कई ब्रांड के टीन पैकिंग कवर, प्लास्टिक की थेलिया बरामद की। एफएसओ अशोक यादव के अनुसार प्रथम दृष्ट्या घी नकली दिख रहा था फिर भी प्रयोगशाला में जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएंगी।
[ad_2]
Source link