[ad_1]
जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित चारों मंडलों पर आज रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग को लेकर किया ये प्रदर्शन जयपुर में एनडब्ल्यूआर मुख्यालय और डीआरएम ऑफिस के
.
यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष के.एस अहलावत ने जयपुर स्टेशन से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रैली निकाल डीआरएम ऑफिस में प्रदर्शन किया। वहीं जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक, सचिव राजीव सारण ने मुख्यालय में मेन पार्क में करीब 500 कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन किया।
जयपुर में डीआरएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
महामंत्री माथुर ने हाल ही मे हुई केडर रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी, रेलवे मंत्रालय और प्रशासन के रवैये, आने वाले आम बजट में रखी गई मांगों के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों की कड़ी निंदा की। वहीं आव्हान किया कि यदि 8वें वेतन आयोग का शीघ्र गठन नहीं किया, तो एआईआरएफ और एनडब्ल्यूआरईयू इसके लिए तब तक आंदोलन चलाएगी, जब तक 8वें वेतन आयोग का गठन नहीं हो जाएगा। माथुर ने ट्रेड यूनियन के आंदोलन में सभी को संगठित रहने का आव्हान किया।
इस दौरान उत्तम बाथरा, सुनील माथुर, इन्द्रपाल सिंह, विशाल परवानी, महेश बोहरा, डीसीटीआई कोच रामनिवास चौधरी, गोपाल मीना, अनूप शर्मा, बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, देशराज, हीरालाल स्वामी, सीटीआई जगजीत सिंह, सतीश ज्यानी सहित 1200 से अधिक रेलकर्मी मौजूद रहे।
15 जुलाई को बुलाई बैठक
सरकार ने प्रदर्शन की सूचना मिलते के बाद आज 15 जुलाई को पेंशन स्कीम को रिव्यू करने के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें एनसी-जेसीए के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा सहित अन्य सदस्यों को बुलाया है।
[ad_2]
Source link