[ad_1]
नई दिल्ली. मशहूर एंकर अपर्णा (Aparna) अपर्णा 51 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. फैंस के लिए ये खबर वाकई चौंकाने वाली है. एक्ट्रेस का निधन उनके बनशंकरी स्थित घर पर हुआ. अपर्णा की मौत से कन्नड़वासियों को झटका लगा है, सीएम सिद्धारमैया, पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई, डीसीएम डीके शिवकुमार ने अपर्णा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. अपर्णा ने फिल्म ‘मसानादा हू’ से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हुई थीं. यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी.
अपर्णा का पूरा नाम अपर्णा वस्त्रे है. वह एक नैरेशन स्कूल खोलना चाहती थी, लेकिन ये संभव नहीं हो सका. अपर्णा अपने पीछे ढेर सारे फैंस को छोड़कर इस दुनिया से चली गईं. एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ वह बेहद फेमस एंकर भी रही हैं. किसी भी बात को सही तरीके से रखने का उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता था. चाहे कोई फिल्मी इवेंट हो या कोई राजनीतिक, अपर्णा वहां बतौर एंकर मौजूद रहती थीं.
अपर्णा ने एंकर के रूप में ज्यादा फेमस थीं. अपर्णा एक भी अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल किए बिना किसी भी कार्यक्रम को कन्नड़ में आयोजित करती थीं. हालांकि, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अपर्णा पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित थीं. उनका इलाज चल रहा था. कैंसर की वजह से उन्होंने इस दुनिया को बेहद कम उम्र में अलविदा कह दिया. मशहूर एंकर को खोने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
अपर्णा को जुलाई में ब्लैडर कैंसर का पता चला था. डॉक्टर ने उनसे कहा कि वह छह महीने तक जीवित रह सकता हैं. वह डेढ़ साल से चिंता में जी रही थी. अब वह कैंसर से जंग हार चुकी है. ये बात कहते हुए उनके पति नागराज वास्तारे की आंखों में आंसू आ जाते हैं. मीडिया से बात करते हुए अपर्णा के पति नागराज वास्तारे ने अपनी पत्नी के दिल की दुखती बातें बताईं और वह अपनी पत्नी को याद कर रोचे रहे.
Tags: Entertainment news., South Actress
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 10:53 IST
[ad_2]
Source link