[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>China Warships :</strong> अमेरिका के करीब चीनी यूद्धपोत देखे जाने से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकी तटरक्षक बल ने खुद इसकी पुष्टि की है. तटरक्षक बल ने कहा है कि उन्होंने इस हफ्ते के अंत में अलास्का तट पर 4 चीनी युद्धपोतों को देखा है. इसके बाद से अमेरिका ने अपने तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा, अलास्का तट पर कई चीनी युद्धपोत देखे गए. अलेउतियन द्वीप समूह में अमचिटका पास के उत्तर में लगभग 124 मील (200 किमी) की दूरी पर 3 जहाजों का पता लगाया गया. बेरिंग सागर और उत्तरी प्रशांत महासागर के बीच एक जलडमरूमध्य अमुक्ता पास के उत्तर में लगभग 84 मील (135 किमी) की दूरी पर एक और जहाज का पता लगाया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4 चीनी जहाज थे मौजूद</strong><br />अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा, ये सभी 4 चीनी जहाज अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मौजूद थे, लेकिन ये अमेरिकी आर्थिक क्षेत्र के अंदर थे, जो अमेरिकी तटरेखा से 200 समुद्री मील तक फैला हुआ है. तटरक्षक बल के एडमिरल मेगन डीन के अनुसार, चीनी जहाजों ने कहा कि उनका उद्देश्य नौवहन संचालन की स्वतंत्रता था. अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा कि कोस्टगार्ड कटर किमबॉल ने सभी जहाजों की निगरानी तब तक जारी रखी जब तक कि वे अलेउतियन द्वीपों के दक्षिण से उत्तरी प्रशांत महासागर में नहीं चले गए. किमबॉल अमेरिकी क्षेत्र में गतिविधियों की निगरानी करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन सागरों में भेज कई सारे युद्धपोत</strong><br />वहीं, चीन ने अपनी सीमा से सटे 3 सागरों में कई सारे युद्धपोत भेजे हैं. ये युद्धपोत लगातार मिलिट्री ड्रिल कर रहे हैं. फिलिपींस और ताइवान के आसपास दक्षिणी चीन सागर, पूर्वी चीन सागर और यलो/बोहाई सागर में यह अभ्यास चल रहा है. चीन दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में उसने दर्जनों युद्धपोत उतार दिए हैं. चीन ने अचानक ही पिछले हफ्ते तीन मिलिट्री एक्सरसाइज की घोषणा कर दी है. पहला साउथ चाइना सी, दूसरा पूर्वी चीन सागर और तीसरा यलो/बोहाई सी. इस मिलिट्री एक्सरसाइज के साथ-साथ चीन के कोस्ट गार्ड ने ताइवानी फिशिंग बोट को किनमेन के पास रोका. ताइवान ने तीन रेस्क्यू बोट्स भेजे तो चीन के कोस्ट उन्हें भी ब्लॉक किया. </p>
[ad_2]
Source link