[ad_1]
अदालत प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : एएनआई
विस्तार
अलीगढ़ में छर्रा क्षेत्र की राजनीतिक-आपराधिक वर्चस्व की रंजिश में बहुचर्चित सपा नेता विकार हत्याकांड में 18 वर्ष बाद छह आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। सजा पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख नियत की गई है। 12 जुलाई को यह फैसला जिला जज संजीव कुमार सिंह की अदालत से सुनाया गया है। जिन्हें दोषी करार दिया गया है, उनमें जिले के हिस्ट्रीशीटर मुजाहिद हसन खां गुड्डू, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष का भाई शान मियां आदि शामिल हैं। दोषी करार दिए गए पांच लोग न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए, जबकि एक के फरार होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
घटना 6 मई 2006 की है। वादी मुकदमा बरला के गांव परौरा निवासी मकदूम के अनुसार, शाम करीब पौने पांच बजे वह अपने छोटे भाई सपा नेता व पूर्व सपा विधायक वीरेश यादव के करीबी विकार के साथ कस्बा छर्रा बाजार में काम से आए थे। यहां से वह मोहल्ला पठानान से होकर जा रहे थे, तभी मुशीर व नसीम उन्हें मिले और विकार को बातों में लगाकर अपने घर की गली में ले गए। जहां पहले से घात लगाए अन्य नामजद मुजाहिद गुड्डू, खालिद, शान मियां, जावेद बैठे थे और इन्होंने एकराय होकर विकार को गोली मार दी।
मुकदमे के आरोपी मकदूम गोली से जख्मी विकार को कस्बे के नर्सिंग होम लेकर गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आधार पर आरोपियों पर दो बार में चार्जशीट दायर की। न्यायालय में लंबे समय तक सत्र परीक्षण चला। इसके बाद साक्ष्यों व गवाही के आधार पर शुक्रवार को निर्णय की तारीख नियत की गई। दोपहर में सभी आरोपी तलब किए गए। मगर मुशीर को छोड़कर सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए। सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस व साक्ष्यों-गवाही के आधार पर सभी छह आरोपियों को दोषी करार देकर अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। मुशीर के फरार होने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए। बाकी को जेल भेज दिया।
ये दोषी करार
– मुशीर पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला पठानान छर्रा (ये है फरार)।
– नसीम पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला पठानान छर्रा।
– मुजाहिद हसन खां गुड्डू पुत्र शब्बीर हसन बरगद हाउस सिविल लाइंस, मूल निवासी परौरा बरला
– खालिद पुत्र चाहत खां निवासी मोहल्ला पठानान छर्रा।
– शान मियां पुत्र गुलजार अहमद निवासी धौर्रा क्वार्सी, मूल निवासी कस्बा छर्रा।
– जावेद पुत्र करीर्मरहमान निवासी परौरा बरला
[ad_2]
Source link