[ad_1]
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार सीए फाइनल में जयपुर के रोहन गर्ग ने 5वीं रैंक हासिल की है। वहीं इंटरमीडिएट में भी जयपुर की प्रियांशी ने 13वीं और भव्य ने ऑल
.
दरअसल, गुरुवार को CA इंटरमीडिएट में एग्जाम में देशभर से कुल 11041 स्टूडेंट्स और CA फाइनल एग्जाम में देशभर में कुल 7122 स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया।
इस रिजल्ट में जयपुर के सांगानेर के रहने वाले रोहन गर्ग ने 600 में से 473 नंबर लाकर 78.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है। रोहन गर्ग सीए की तैयारी करने के साथ-साथ एक यू-ट्यूबर भी है। ये ही कारण था कि जब उनका रिजल्ट जारी हुआ तो इसे भी इन्होंने यूट्यूब पर लाइव करते हुए इसका ब्लॉग बनाया।
12वीं तक गुजरात में पढ़ाई, यू-ट्यूब पर बच्चों को देते हैं टिप्स
CA में 5वीं रैंक हासिल करने वाले रोहन गर्ग ने बताया- उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मैंने गुजरात में नाना-नानी के पास रह कर की है। रोहन ने बताया कि- मेरे परिवार में मैं और मेरी मां वीणा अग्रवाल ही हैं। वे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है।
पांच साल पहले मैं जयपुर आ गया था और इसके बाद मैं जयपुर में रहकर ही सीए की तैयारी करने लगा। रोजाना 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करता। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तो सोचा कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर बच्चों को सीए की तैयारी के लिए टिप्स देने लगा। रोहन ने बताया कि उसके अभी 11 हजार सब्सक्राइबर है और रोजाना 500 रुपए की कमाई हो जाती है।
CA फाइनल टॉपर्स की लिस्ट
- नई दिल्ली के शिवम मिश्रा – AIR 1 – 500 अंक (83.33 फीसदी)
- दिल्ली की वर्षा अरोड़ा – AIR 2 – 480 अंक (80 फीसदी)
- मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल – AIR 3 – 477 अंक (79.50 फीसदी)
- नवी मुंबई के घीलमन सलीम अंसारी – AIR 3 – 477 अंक (79.50 फीसदी)
- जयपुर के रोहन गर्ग: AIR 5- 473 अंक (78.33 फीसदी)
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब आपका स्कोर कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
[ad_2]
Source link