[ad_1]
वियना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया का दौरा समाप्त कर स्वदेश लौट आए हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा थी. इससे पहले वह जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली गए थे. रूस से लेकर ऑस्ट्रिया तक अपने दौरे के क्रम में पीएम मोदी अपने संबोधन में इस बात पर जोर देते नजर आए कि यह युद्ध का नहीं, बल्कि शांति का समय है.
रूस के बाद प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. दोनों ही यूरोपीय देशों में प्रधानमंत्री का रेड कारपेट वेलकम किया गया. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से भी पीएम मोदी की मुलाकात हुई. नेहमर पीएम मोदी की यात्रा से पहले ही उनसे मिलने को बेचैन नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसको लेकर पोस्ट भी डाला था.
Welcome to Vienna, PM @narendramodi ! It is a pleasure and honour to welcome you to Austria. Austria and India are friends and partners. I look forward to our political and economic discussions during your visit! pic.twitter.com/e2YJZR1PRs
— Karl Nehammer (@karlnehammer) July 9, 2024
[ad_2]
Source link