[ad_1]
सेम सेक्स मैरिज को लेकर भारत की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर जस्टिस संजीव खन्ना ने खुद को इससे अलग कर लिया. इसलिए सुनवाई टालनी पड़ी. अब बाद में सर्वोच्च अदालत इस पर फैसला सुनाएगी. इस बीच, अफ्रीकी देश कैमरून से दिलचस्प खबर सामने आई. वहां सेम सेक्स मैरिज अपराध है. पांच साल तक की सजा हो सकती है. फिर भी कैमरून के राष्ट्रपति की बेटी ने ही खुलेआम कानून तोड़ा, एक लड़की को KISS किया. उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा, मैं उसकी दीवानी हूं. उनकी बस एक ही डिमांड है. सरकार कानून तुरंत बदले.
27 साल की ब्रेंडा बिया ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लेयोन्स वालेंसा को KISS करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. लिखा, ‘मैं तुम्हारी दीवानी हूं और मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया को यह बात पता चले.’ मीडिया से बात करते हुए बिया ने कहा, मैंने ये तस्वीर शेयर करने से पहले अपने परिवार में किसी को जानकारी नहीं दी थी. मेरे जैसे लोगों का सामने आना जरूरी है. अपनी बात कहना जरूरी है, क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे जैसे समलैंगिक बहुत सारे लोग हैं. उनके लिए इस देश का कानून बदलना चाहिए. समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बदलना ही होगा.
पिता 91 साल की उम्र में राष्ट्रपति
ब्रेंडा बिया कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया की बेटी हैं, जो 1982 से राष्ट्रपति हैं. वे अफ्रीका के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्रपति में से एक हैं. पॉल बिया 91 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. ब्रेंडा बिया का दावा है कि समलैंगिकों के खिलाफ कानून उनके पिता के सत्ता संभालने से पहले का है. इसलिए इस कानून के लिए वे अपने पिता को दोष नहीं दे सकतीं. मुझे यह कानून अनुचित लगता है और मुझे उम्मीद है कि मेरे सामने आने से सोच बदलेगी.
[ad_2]
Source link