[ad_1]
नई दिल्ली. नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी एक्टिंग देख लोग हैरान हो जाते हैं. अपने दमदार टैलेंट के दम पर नाना ने इंडस्ट्री में अपनी अलग धाक जमाई थी, हालांकि फिलहाल वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लेकिन कभी उनके एक फिल्म में होने से डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को खरीदने से मना कर दिया था. बाद में नाना पाटेकर की एक्टिंग वाली ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
साल 1994 में जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो उस वक्त नाना पाटेकर कैरेक्टर एक्टर के तौर पर स्थापित हो चुके थे. लेकिन जब वे हीरो बने तो उनके डायरेक्टर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं. नाना पर डिस्ट्रीब्यूटर दांव लगाने को तैयार ही नहीं थे, लेकिन बाद नाना ने अपनी एक्टिंग से लोगों का ऐसा दिल जीता कि फिल्म ने धमाल मचा दिया.
नाना पाटेकर की इस फिल्म से हिल गया था बॉक्स ऑफिस
तीस साल पहले नाना पाटेकर की जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, अभिनेता की उस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. वो फिल्म थी क्रांतिवीर. ये वो दौर था जब नाना पाटेकर को कैरेक्टर एक्टर के तौर पर पहचान मिली थी. बतौर लीड हीरो लोग उनका दमखम नहीं देख पाए थे. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मेहुल कुमार इस फिल्म को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास पहुंचे तो उन्हें नाना पर दांव लगाने से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में डायरेक्टर्स ने डिस्ट्रिब्यूटर्स से कहा कि अगर फिल्म नहीं चली तो वो उनसे एक कौड़ी भी नहीं लेंगे. इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म देखी और वो हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.
1994 की साबित हुई बड़ी हिट
नाना पाटेकर की फिल्म क्रांतिवीर ने साल 1994 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस क्राइम एक्शन फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा डिम्पल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी और डैनी डेंजोगप्पा लीड रोल में नजर आए थे. विकीपीडिया के मुताबिक ये साल 1994 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. दिलचस्प यह कि इस फिल्म के तेलुगू और कन्नड़ में भी रीमेक ने भी सफलता हासिल की थी.
बता दें कि इस फिल्म में नाना पाटेकर की जबरदस्त एक्टिंग देख लोग उनके मुरीद हो गए थे. इस फिल्म के बाद नाना पाटेकर ने करियर में कई हिट फिल्में दीं. नाना ने अपने समय में उस दौर की हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया था.
Tags: Bollywood actors, Dimple kapadia, Nana patekar
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:16 IST
[ad_2]
Source link