[ad_1]
कोटड़ा रामदेवजी के मंदिर के सामने दो माह पूर्व बनी डामर की सड़क मंगलवार शाम अचानक धंस गई। सड़क आठ से दस फीट तक धंस गई है। सड़क के धंसने से वहां गहरा गड्ढा हो गया। इस रोड से रोजाना करीब बीस हजार से अधिक लोग निकलते हैं।
.
बीस से अधिक कॉलोनियों में जाने का यही एक मार्ग है। मंदिर में शाम के समय काफी श्रद्धालु आते हैं। यहां भीड़ को देखते हुए राहगीर ने पार्षद बनवारीलाल शर्मा को सूचना दी। पार्षद की सूचना के बाद एडीए के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुड़ी व बजाज देर शाम मौके पर पहुंचे। यहां जांच की तो पता चला कि सड़क नीचे से पोली होने के कारण धस गई है। सड़क काफी नीचे तक धंसने से हादसे की आशंका बढ़ गई है। इसी कारण रात का समय होने से पार्षद ने क्षेत्रवासियों की मदद से यहां कंटीली झाड़ियां डलवा दी ताकि कोई गड्ढे में नहीं गिरे।
दो महीने पहले पीडब्लूडी ने बनाई थी सड़क
पार्षद ने बताया कि ये रोड एडीए की है लेकिन दो माह पूर्व पीडब्ल्यूडी ने यहां डामर की रोड बनाई थी। पार्षद ने कहा कि रोड सही नहीं बनाए जाने के कारण ही ये धंसी है। इस मामले की शिकायत वो कलेक्टर को भी देंगे। लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। एडीए की टीम पीडब्ल्यूडी के साथ बुधवार सुबह मौका निरीक्षण करेगी।
[ad_2]
Source link