[ad_1]
मप्र के सबसे ऊंचे शिखर पचमढ़ी के धूपगढ़ में सैलानियों पर हमला करने वाले लाल मुंह के बंदरों को पकड़ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने सोमवार शाम को पिंजरा लगा दिया है। 24 घंटे में पिंजरे में 13 बंदरों को पकड़ में आएं। इन बंदरों को दूसरी जगह पर सुरक्षित रहवास के लि
.
धूपगढ़, महादेव, चौरागढ़ समेत कुछ टूरिस्ट पाइंट पर बंदरों द्वारा पर्यटकों पर लगातार हमला किए जा रहे थे। जिससे टूरिस्ट घायल हो रहे थे। बंदरों के इस आतंक को लेकर दैनिक भास्कर ने 30 जून को प्रमुखता से खबर पब्लिश की थी। जिसके बाद 8 जुलाई को बायसन लॉज में आयोजित प्रशासन, एसटीआर और टैक्सी संचालक, गाइड संगठन की बैठक में बंदरों के हमले की बात आई। पचमढ़ी के वाहन मलिकों एवं गाइडों ने व्यू प्वाईंट पर बंदरों की समस्या जताई। फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बंदरों के शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था। वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की। धूपगढ व्यू प्वाईंट पर बंदरों को पकड़ने पिंजरा रखा गया। जिसमें मंगलवार शाम तक 13 बंदर पकड़ाएं। जिन्हें सफलता पूर्वक सुरक्षित रहवास पर छोड़ा गया।
[ad_2]
Source link