[ad_1]
नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा मोटर्स ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कर्व का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। टाटा ने पहली बार कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। इसके बाद अलग-अलग मौकों पर इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल और टेस्टिंग मॉडल सामने आ चुका है।
कंपनी कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को सबसे पहले मार्केट में उतारेगी और इसके बाद इसका ICE वर्जन भी पेश किया जाएगा। टीजर में कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के कुछ एलिमेंट्स को शेयर किए हैं। कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें लेवल-2 ADAS भी मिल सकता है।
20 लाख रुपए हो सकती है एक्स-शोरूम कीमत
टाटा कर्व EV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला MG की ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। कंपनी साल के आखिर तक कर्व का ICE वर्जन भी लॉन्च करेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए हो सकती है।
टाटा कर्व के ICE वर्जन का मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से रहेगा।
फ्रंट और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट मिलेगी
टीजर में कर्व EV की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील की डिजाइन नजर आई है। ये व्हील नेक्सन EV जैसे नजर आ रहे हैं, हालांकि इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें नेक्सन EV की तरह फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा।
कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल भी दिए गए है। इस फीचर वाली यह टाटा की पहली कार होगी। इसके अलावा कर्व EV में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी पहले ही दिखाए जा चुके हैं।
फुल LED लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल
कर्व ईवी को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर पंच ईवी भी बनी है। यह ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जिसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, LED हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी SUV की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है।
डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड LED लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।
कर्व में मिलेंगे नेक्सन जैसे फीचर
इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा।
500 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी कर्व ईवी
अभी तक कर्व इलेक्ट्रिक SUV के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कर्व SUV इलेक्ट्रिक मॉडल में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L), ड्राइव मोड और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी मिलेंगे।
टाटा कर्व : सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
[ad_2]
Source link