[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
झारखंड में सोमवार को कुछ ऐसा होने जा रहा है जो राज्य के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। दो विधायक बतौर पति-पत्नी एक साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे और वोट करेंगे। यह कोई और नहीं बल्कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ ही महीनों पहले राजनीति में एंट्री लेने वाली उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैं। दरअसल, झारखंड में कल (8 जुलाई) विश्वासमत के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा। ऐसे में हेमंत और कल्पना के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है।
दोनों के लिए क्यों बेहद खास दिन
झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो विधायक बतौर पति-पत्नी सदन में उपस्थित होंगे और वोट करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सदन की कार्यवाही में भाग लेंगी। बता दें कि गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन निर्वाचित हुई हैं। इधर, इंडिया गठबंधन के सभी दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं विशेष सत्र की तैयारी भी तेज कर दी गई है। रविवार की बैठक में विपक्ष के लाए सवालों का मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति पर सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाने की चर्चा है।
भाजपा विधायक दल की बैठक भी आज होगी
झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन सरकार के विश्वासमत को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। शाम सात बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचेतक विरंची नारायण समेत अन्य विधायकों की उपस्थिति में विशेष सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी। भाजपा विश्वासमत पर वोटिंग के पहले चर्चा की मांग राज्य सरकार से कर सकती है। वहीं, पार्टी के उपसचेतक रहे जेपी भाई पटेल पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें लेकर भी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष से दलबदल के तहत कार्रवाई की मांग कर सकती है।
झारखंड विधानसभा की 81 में से अब पांच क्षेत्र जामा, शिकारीपाड़ा, बाघमारा, हजारीबाग, मनोहरपुर सीट खाली हो गई है। अब दलीय स्थिति को देखें तो वर्तमान में विधानसभा में कल्पना सोरेन को शामिल कर झामुमो के 27, बाबूलाल मरांडी को शामिल कर भाजपा के 24, प्रदीप यादव को जोड़ कर कांग्रेस के 17, आजसू के तीन, राजद के एक, भाकपा माले के एक, एनसीपी के एक और निर्दलीय दो सदस्य हैं।
[ad_2]
Source link