[ad_1]
मोहर्रम के दौरान मिनी उर्स में जायरीन की भीड़ में मोबाइल चोरी, जेबतराशी और अन्य वारदातें करने के लिए अजमेर आए अंतरराज्यीय गैंग के सरगना दिल्ली निवासी आफताब सहित छह शातिर जेबतराशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। तफ्तीश में आरोपियों ने खुलासा किया कि म
.
जायरीन की तरह गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरे हुए थे सभी शातिर। डीएसपी के अनुसार गैंग पकड़ा गया, अन्यथा मिनी उर्स में कई वारदातें करते। एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी नरेश कुमार के निर्देशन में पकड़े गए आरोपियों से गिरोह के नेटवर्क के बारे में पूछताछ चल रही है। गिरोह ने दो साल में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी व अन्य राज्यों में 100 से ज्यादा वारदातें की है। इनसे 23 हजार रुपए कैश, जेबतराशी में प्रयुक्त कटर, ब्लेड व अन्य औजार बरामद किए हैं।
वारदात का शातिराना तरीका
गैंग में शामिल कुछ लोग पहले शिकार की रैकी करते हैं। ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं जिनकी जेब में कैश और महंगे मोबाइल फोन होते हैं। यात्रियों के रूप में शिकार को घेरे में लेकर भीड़ होने का नाटक करते हैं। आफताब ब्लेड, कटर से जेब, बैग में कट लगा कैश निकाल लेता है। ब्लेड बैंडेड से हाथ में चिपकाते हैं।
गैंग ने रेलवे स्टेशन से शुरू कर दी थीं वारदातें
जीआरपी डीएसपी रामअवतार चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय जेबतराश गैंग के नेटवर्क में शामिल हैं। दरअसल 5 जुलाई को रतलाम निवासी रेल यात्री रईस पुत्र अहमद नूर ने शिकायत दी थी कि एक जुलाई को दरगाह जियारत के बाद पत्नी के इलाज के लिए अजमेर जबलपुर ट्रेन से जयपुर जा रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन के कोच में चढ़ते समय करीब 5-6 व्यक्तियों ने उसे घेरे में ले लिया। उसकी जेब से 30 हजार रुपए कैश पार कर दिए।
इस मामले की थाना प्रभारी अनिल देव के नेतृत्व में टीम ने जांच की। रेलवे स्टेशन और शहर के दरगाह बाजार, नयाबाजार, नला बाजार और अन्य भीड़ वाले क्षेत्रों के 50 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों की एक हजार से ज्यादा फुटेज खंगाली। इसमें आरोपियों की पहचान हो गई। एक गेस्ट हाउस से दिल्ली निवासी आफताब अंसारी, अमीनुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन, हीर सिंह पुत्र शक्ति सिंह, पटना निवासी मोहम्मद शाहजहां आलम पुत्र मोहम्मद याकूब, दिल्ली निवासी हामो खान पुत्र हाकिम और जयपुर निवासी खुर्शीद आलम पुत्र सिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे मिनी उर्स में वारदातें करने की मंशा से अजमेर आए थे, रेलवे स्टेशन पर वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें पकड़े गए।
टैक्सी ड्राइवर से गैंग का सरगना बना आफताब
आफताब अंसारी ने दो साल पहले तक दिल्ली में टैक्सी चलाता था। उसकी टैक्सी में जेबतराश गैंग के विजय व अन्य लोग आते-जाते थे, उसने जेबतराशी सीख ली और अपनी अलग गैंग बनाकर कई राज्यों में वारदातें की। डीएसपी रचौधरी ने बताया कि गैंग के बारे में विभिन्न राज्यों की पुलिस को सूचित किया है।
[ad_2]
Source link