[ad_1]
Kanpur News: सौरभ अपनी वैनों का टोकन मनी 50 रुपये और महीने के एक हजार रुपये भी नहीं दे रहा था। इसको लेकर अक्तूबर में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें तत्कालीन नौबस्ता के ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बीचबचाव किया था। इसी खुन्नस में उसने शुक्रवार को हरिकरन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
स्टैंड संचालक हत्याकांड
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर के नौबस्ता बाईपास चौराहे पर शुक्रवार सुबह अवैध स्टैंड संचालक की गोली मारकर हत्या वैन चालक ने पार्टनर न बनाने की खुन्नस में की थी। करीब सात महीने में कई बार संचालक और हत्यारोपी के बीच मारपीट हो चुकी है। दो बार पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई भी की। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी को जेल भेज दिया।
मूलरूप से साढ़ के कुड़नी गाजीपुर गांव निवासी हरिकरन सिंह (55) परिजनों के साथ हनुमंत विहार के ताजनगर स्थित मकान में रहते थे। वह नौबस्ता चौराहे पर अवैध वैन स्टैंड संचालित करते थे। इस वक्त स्टैंड से 100 से ज्यादा वैन के चालकों से करीब ढाई लाख रुपये प्रतिमाह वसूली होती है। वैन चालक रेउना के दहेली गांव निवासी सौरभ सचान अवैध स्टैंड के संचालन में पार्टनर बनना चाहता था।
[ad_2]
Source link