[ad_1]
अंडर-वॉटर-पास; ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए बने थे, रफ्तार ही थाम रहे
.
100 मीटर तक उधड़ी, 2 माह मरम्मत की थी, 60 लाख रुपए आई थी लागत
दिल्ली एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली रोड छलनी
जयपुर| तीन दिन की बारिश ने नगर निगम और जेडीए के कामों की पोल खोलकर रख दी है। सड़कें छलनी हैं तो शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश ने पूरे ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, वहीं अंडरपास के हालात ज्यादा खराब हैं। खिरनी फाटक अंडरपास पर शुक्रवार को 4 फीट पानी भर गया। ऐसे में वाहन चालक फंसे रहे आैर एक साइड से दूसरी तरफ जाने का रास्ता की ब्लॉक रहा। मालवीय नगर के नदंपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर और जेपी फाटक अंडरपास में भी 2-2 फीट तक पानी भरा रहा।
[ad_2]
Source link