[ad_1]
शनिवार को गंगा में स्नान करने के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र डूब गया। काफी खोजबीन के बाद लगभग 1 घंटे बाद उसे पानी से निकाल गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र की पहचान बोकारो के अहम राज सुमन बोका
.
अचानक वह डूबने लगा। उसे डूबता देखकर साथी छात्रों व स्थानीय युवकों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में काफी खोजबीन के बाद स्थानीय हरिपुर निवासी युवक आनंद साहनी ने डूबे छात्र को गंगा से ढूंढकर निकाला। मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि हमलोग धनबाद व बोकारो के रहने वाले हैं और कई छात्र साहिबगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में फॉर्म भरने आए थे। फिर गंगा स्नान करने चले गए। स्नान करने के क्रम में अहम राज डूबने लगा। उसे डूबता देख कर यश कुमार नाम का छात्र उसे बचाने गया और वह भी डूबने लगा।
दोनों को बचाने तीसरा छात्र गया, वह भी डूबने लगा। इसी दौरान विक्रम नामक छात्र ने रस्सी फेंक कर बचाया, लेकिन तब तक अहम कुमार वहीं पानी में डूब गया। छात्र के डूबने पर एक बार फिर स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की एक यूनिट साहिबगंज में रखने की बात करने लगे हैं। एनडीआरफ की एक यूनिट साहिबगंज में रखने के लिए पूर्व में भी कई बार लोगों द्वारा जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन से लोग कर चुके हैं, लेकिन आज तक उसकी तैनाती नहीं हो सकी है।
[ad_2]
Source link