[ad_1]
आंधी के पीछे-पीछे मेघ आए, छाए और इस बार बरसे भी। हालांकि बरसात उतनी नहीं हुई जितनी गरज-चमक के साथ बारिश का माहौल बना था। दो दिन पहले मानसून ने बीकानेर में सूखी एंट्री की थी। गुरुवार को सुबह से बढ़ी उमस और दोपहर बाद बदले हालात ने लोगों को राहत दी है। ब
.
77 प्रतिशत आर्द्रता के साथ जब दोपहर ढाई बजे श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तेज आंधी और बारिश आई तो लोगों के चेहरे खिल गए। राहत की बात ये है कि अब मानसून सक्रिय रहेंगे। शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा आने वाले 8 जुलाई तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इस बीच बीती रात का न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज दिन में तापमान में इतना अंतर आया कि बीती रात से भी 4 डिग्री कम तापमान रहा। मौसम में बदलाव तो दोपहर 1.30 के आसपास शुरू हो गया था। दोपहर करीब 2.30 बजे आसमान तेज हवाओं के साथ धूल से भर उठा। मौसम विभाग के अनुसार 9.6 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है।
11 केवी की लाइन टूटने से सड़क पर फैला करंट, चपेट में आए युवक की मौत
पांचू में दोपहर 3.15 बजे रोहड़ों के मोहल्ले में तेज बारिश में 11 केवी की लाइन टूटकर सड़क पर गिर गई। सड़क में बह रहे पानी में करंट प्रवाहित हो गया और उसकी चपेट में 30 साल का युवक नत्थाराम राहड़ आकर घायल हो गया। पांचू में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोपहर सवा तीन बजे बंद हुई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति समाचार लिखे जाने तक सुचारू नहीं हो सकी।
नोखा, पांचू, जसरासर, नापासर देशनोक में मूसलाधार बारिश
मानसून ने ग्रामीण अंचल में जोरदार दस्तक दी। अधिकांश गांवों में जमकर बारिश हुई आैर कई गांवों में आंधी के बाद काले बादल छा गए। पांचू में एक युवक टूटे बिजली के तारों की चपेट में आने से घायल हो गया। नोखा, पांचू, देशनोक, जसरासर सहित आस-पास के गांवों में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। कब कितना तापमान घटा : सुबह 11.30 बजे 38.4 डिग्री, 2.30 बजे 40.4 डिग्री, शाम 5.30 बजे 28.4 डिग्री और रात 8.30 बजे 29.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
आंधी; देहात में 100 से ज्यादा बिजली के पोल गिरे, शहर में 4 घंटे कटौती
तेज हवाओं के साथ गुरुवार को हुई बारिश और आंधी से जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। ग्रामीण एरिया में आंधी से सौ से ज्यादा बिजली के पोल गिर गए, वहीं ट्रांसफार्मरों को भी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान नोखा, बादनूं, लूणकरणसर और बीकानेर रूरल सहित बीकानेर ग्रामीण एरिया में रिपोर्ट हुआ। बारिश और आंधी के कारण बीकानेर शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। कई जगह चार से पांच घंटे बिजली कटौती का सामना लोगों को करना पड़ा। इतना नहीं बिजली नहीं होने से कई सरकारी विभागों के कामकाज भी प्रभावित हुए। अधीक्षण अभियंता (जिला वृत) भूपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण एरिया में बिजली तंत्र को हुए नुकसान के कारण कृषि कुओं से जुड़े फीडर बंद हो गए। जिससे गांवों के लोगों को घंटों बिजली कटौती के संकट से गुजरना पड़ा।
आंधी और बरसात के कारण शहरी क्षेत्र में भी घंटों बिजली कटौती करनी पड़ी। प्रादेशिक परिवहन विभाग में करीब चार-पांच घंटे की हुई बिजली कटौती के कारण यहां पहुंचे वाहन चालकों के लाइसेंस संबंधी काम नहीं हुए। बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि बिजली कटौती के कारण वाहन चालक बगैर काम करवाए बैरंग लौट गए।
[ad_2]
Source link