[ad_1]
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिष्टमण्डल ने शिक्षा निदेशालय स्तर की लंबित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मुलाकात की। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि वर्तमान में विभाग में एमएसीपी ए
.
महामंत्री महेन्द्र लखेरा ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने शिष्टमण्डल के समक्ष ही एमएसीपी/एसीपी की स्वीकृति हेतु सरलीकरण प्रक्रिया करने के प्रस्ताव तैयार करने, समस्त संवर्ग की डीपीसी एवं रिव्यु डीपीसी प्रस्ताव 15 अगस्त 24 तक पूर्ण करवाने, नोशनल लाभ के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन करने, साज्ञान, चित्रकला, शाशि, पुस्तकालयध्यक्ष, वाणिज्य के शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवाकाल में न्यूनतम 01 पदोन्नति के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
वार्ता के समय काउंसिलिंग प्रक्रिया के समय समस्त पदस्थापन समय से 72 घण्टे पूर्व रिक्त पद प्रदर्शित करने, प्री प्राइमरी सुझाव का परीक्षण करवाने, ग्रीष्मावकाश अवधि का बकाया वेतन देने अथवा नोशनल लाभ के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा निर्णीत होने की स्थिति में समान प्रक््ति के आदेशों में सामान्य आदेश जारी कर क्रियान्विति करवाने, मुख्य सूची एवं आरक्षित सूची से चयनित शिक्षकों की रिशफलिंग करवाकर न्यायसंगत निर्णय करवाने, विभागीय जांच एव अवकाश प्रकरणों के लिए विशेष शिविर लगाने तथा समयबद्ध समय सीमा में निस्तारित करने की मांग का परीक्षण करवाकर निर्णय करने पर सहमति बनी।
[ad_2]
Source link